logo-image

क्रिकेट जगत में छाया मातम, 44 टेस्ट मैच खेल चुके इस पूर्व बल्लेबाज का निधन

बुचर ने 1958 में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 44 टेस्ट मैचों में 3104 रन बनाए थे.

Updated on: 17 Dec 2019, 09:18 PM

फ्लोरिडा:

वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज बासिल बुचर का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया, वह 86 वर्ष के थे. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने ट्विटर पर लिखा, "वेस्टइंडीज क्रिकेट परिवार के लिए यह एक दुखद समाचार है. गयाना और वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज बासिल बुचर आज (सोमवार) को निधन हो गया."

ये भी पढ़ें- IPL से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने किया बड़ा ऐलान, भरें जाएंगे सभी खाली जगह

बुचर ने 1958 में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 44 टेस्ट मैचों में 3104 रन बनाए थे, जिसमें सात शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने भारत में कलकत्ता (अब कोलकाता) और मद्रास (अब चेन्नई) में दो टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 69.42 के औसत से 486 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें- IND vs WI: टीम इंडिया के इस तेज गेंदबाज ने मानी गलती, पहले वनडे में मिली हार की मुख्य वजह बताई

बुचर बल्लेबाजी करने के साथ ही लेग स्पिन गेंदबाजी भी करते थे. उन्होंने 1967-68 में इंग्लैंड के खिलाफ 34 रन देकर एक पारी में पांच विकेट चटकाए थे.