ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-10 बल्लेबाज, 5वें नंबर पर पहुंचे वियान मुल्डर
SA vs ZIM: 367 रनों की नाबाद पारी खेल वियान मुल्डर ने टेस्ट में बनाएं 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, बने दुनिया के पहले कप्तान
ओडिशा : कांग्रेस विधायक सोफिया फिरदौस ने भाजपा आईटी सेल के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर
नीना गुप्ता ने सुनाया 'कोल्हापुरी चप्पल' वाला किस्सा, 'जब दिवंगत अभिनेता लक्ष्मीकांत बेर्डे लेकर आए तोहफा'
क्या आप भी गलत तरीक से धोते हैं हाथ, तो जानिए हाथ धोने का सही तरीका
'अगर तुमने शादी की, तो मैं तुम्हें घर से निकाल दूंगी', फराह खान ने बताया कैसा था विवाह को लेकर उनकी मां का रिएक्शन
उत्तराखंड के छह राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस, छह साल से निष्क्रिय रहने पर मांगा जवाब
‘तुम से तुम तक’ की आलोचना पर शरद केलकर बोले, ‘कहानियां समाज से निकलती हैं’
बिहार में डबल मर्डर के बाद गरमाई सियासत, चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर उठाए सवाल

Ashes 2019: वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा ने की भविष्यवाणी, बताया कौन जीतेगा टूर्नामेंट

ब्रायन लारा (Brian Lara) ने यह भी भविष्यवाणी की कि इंग्लैंड (England) के कप्तान जो रूट पांच मैचों की इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाएंगे और तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स सबसे अधिक विकेट लेंगे.

ब्रायन लारा (Brian Lara) ने यह भी भविष्यवाणी की कि इंग्लैंड (England) के कप्तान जो रूट पांच मैचों की इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाएंगे और तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स सबसे अधिक विकेट लेंगे.

author-image
vineet kumar1
New Update
Ashes 2019: वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा ने की भविष्यवाणी, बताया कौन जीतेगा टूर्नामेंट

Ashes 2019: ब्रायन लारा ने की भविष्यवाणी, बताया कौन जीतेगा टूर्नामेंट

वेस्टइंडीज (West indies) के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) का कहना है कि विश्व कप (World Cup) विजेता इंग्लैंड (England) ही इस बार प्रतिष्ठित एशेज सीरीज (Ashes Series) का खिताब जीतेगी. ब्रायन लारा (Brian Lara) ने यह भी भविष्यवाणी की कि इंग्लैंड (England) के कप्तान जो रूट पांच मैचों की इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाएंगे और तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स सबसे अधिक विकेट लेंगे.

Advertisment

ब्रायन लारा (Brian Lara) ने गुरुवार को ट्वीट किया, 'एशेज 2019 (Ashes 2019) के लिए मेरी भविष्यवाणी, विजेता: इंग्लैंड (England), सबसे अधिक रन: जोए रूट; सबसे अधिक विकेट: क्रिस वोक्स.'

और पढ़ें: IND vs WI: विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर डाली फोटो, फैन्स ने पूछा कहा हैं रोहित शर्मा

गुरुवार को पहले टेस्ट मैच के पहले दिन स्टीव स्मिथ के शानदार शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 284 रन बनाए. स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार वापसी की और 144 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

एक समय ऑस्ट्रेलिया (Australia) का 150 पार जाना भी मुश्किल लग रहा था लेकिन स्मिथ ने एक छोर संभाले रखा और ऑस्ट्रेलिया (Australia) को पहली पारी में 284 का स्कोर दिया. इंग्लैंड (England) के लिए पांच विकेट लेने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्मिथ को आउट कर ऑस्ट्रेलिया (Australia) को ऑल आउट किया.

और पढ़ें: Ashes 2019: स्टीव स्मिथ ने शतक लगा बनाया खास रिकॉर्ड, विराट कोहली को छोड़ा पीछे

नाथन लॉयन 12 रन बनाकर नाबाद रहे. स्मिथ ने 219 गेंदों का सामना किया और 16 चौके तथा दो छक्के लगाए. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड (England) ने दो ओवरों में बिना विकेट खोए 10 रन बना लिए हैं. उसकी जेसन रॉय (6) और रोरी बर्न्‍स (4) की सलामी जोड़ी पहले दिन नाबाद लौटी.

Source : IANS

joe-root Brian Lara England England vs Australia ashes 2019
      
Advertisment