logo-image

राहुल द्रविड़ का ये रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है! सचिन तेंदुलकर भी रह गए पीछे

राहुल द्रविड़ दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30,000 से भी ज्यादा गेंदें खेली हैं. जी हां, राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में कुल 31,258 गेंदें खेली हैं.

Updated on: 11 Jul 2020, 04:01 PM

नई दिल्ली:

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और 'द वॉल' के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट का एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे तोड़ना मुश्किल ही नहीं बल्कि लगभग नामुमकिन है. राहुल द्रविड़ दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30,000 से भी ज्यादा गेंदें खेली हैं. जी हां, राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में कुल 31,258 गेंदें खेली हैं. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में राहुल द्रविड़ के अलावा ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं हुआ है जो 30 हजार गेंदें भी खेला हो. खास बात ये है कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने के मामले में राहुल द्रविड़ के बाद दूसरे स्थान पर भी एक भारतीय बल्लेबाज ही हैं. टेस्ट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने के मामले में राहुल द्रविड़ के बाद दूसरे नंबर पर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 29,437 गेंदों का सामना किया है.

ये भी पढ़ें- रविंद्र जडेजा ने 10 जुलाई, 2019 को बताया जीवन का सबसे बुरा दिन, फोटो शेयर कर लिखी ये बात

क्रिकेट के द वॉल यानि राहुल द्रविड़ ने 20 जून, 1996 को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में डेब्यू किया था. उन्होंने 164 मैचों की 286 पारियों में 52.31 की जबरदस्त औसत से 13,288 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में राहुल ने 36 शतक और 63 अर्धशतक जड़े. टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 270 रन है. द्रविड़ ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच जनवरी, 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला था. टेस्ट करियर में राहुल द्रविड़ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के चौथे और भारत के दूसरे बल्लेबाज हैं. अपने ऐतिहासिक टेस्ट करियर में द्रविड़ ने भारत को कई बड़े मैचों में अकेले अपने दम पर जीत दिलाई है. भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान अद्वितीय और अद्भुत है.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के हाथों में है दानिश कनेरिया का भविष्य, आजीवन प्रतिबंध पर PCB ने दी ये सलाह

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ के बाद सचिन तेंदुलकर दूसरे स्थान पर हैं. सचिन तेंदुलकर ने नवंबर, 1989 को कराची में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था. सचिन ने अपने 24 साल के क्रिकेट करियर में 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए. टेस्ट क्रिकेट में सचिन ने 51 शतक और 68 अर्धशतक भी लगाए. टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर नॉटआउट 248 रन है. सचिन तेंदुलकर ने राहुल द्रविड़ के बाद टेस्ट में सबसे ज्यादा 29, 437 गेंदों का सामना किया. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक पूरा करने वाले सचिन तेंदुलकर दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं.