logo-image

शरत बीसीसीआई जूनियर चयन समिति के चैयरमैन बने

शरत बीसीसीआई जूनियर चयन समिति के चैयरमैन बने

Updated on: 17 Sep 2021, 04:50 PM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जूनियर चयन समिति नियुक्त की जिसका चेयरमैन तमिलनाडु के पूर्व बल्लेबाज श्रीधरन शरत को बनाया।

शरथ दक्षिण क्षेत्र के प्रतिनिधि चयनकर्ता हैं जबकि गुजरात के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पथिक पटेल पश्चिम क्षेत्र के चयनकर्ता हैं और बंगाल के पूर्व मध्यम तेज गेंदबाज राणादेव बोस पूर्वी क्षेत्र के हैं।

पंजाब के पूर्व बल्लेबाज कृष्ण मोहन उत्तर क्षेत्र के चयनकर्ता हैं जबकि मध्य प्रदेश के पूर्व तेज गेंदबाज हरविंदर सिंह सोढ़ी मध्य क्षेत्र के चयनकर्ता हैं।

बीसीसीआई ने बयान जारी कर बताया कि तमिलनाडु के पूर्व कप्तान शरत समिति के प्रमुख होंगे।

समिति इस प्रकार है :

शरत श्रीधरन (दक्षिण क्षेत्र) : चेयरमैन

पथिक पटेल (पश्चिम क्षेत्र)

राणादेब बोस (पूर्वी क्षेत्र)

कृष्ण मोहन (उत्तर क्षेत्र)

हरविंदर सिंह सोढ़ी (मध्य क्षेत्र)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.