/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/15/Sanath-Jayasurya-39.jpg)
श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयासूर्या
श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयासूर्या पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को अपने भ्रष्टारचार रोधी नियम (एसीयू) के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं. आईसीसी ने एक बयान जारी कर बताया है कि उसने पूर्व बल्लेबाज को आरोपों के खिलाफ जवाब देने के लिए 15 अक्टूबर से कुल 14 दिनों का समय दिया है.
आईसीसी ने कहा है कि जयासूर्या ने उसके दो नियमों का उल्लंघन किया है. आईसीसी ने उन पर अनुच्छेद 2.4.6 और 2.4.7 के उल्लंघन के आरोप लगाए हैं.
श्रीलंका की चयनसमिति के पूर्व चैयरनमैन पर 2.4.6 के तहत आरोप है कि उन्होंने एसीयू की जांच में सहयोग नहीं किया. 2.4.7 के तहत उन पर एसीयू की जांच को बाधित तथा जांच में देरी करने के आरोप लगाए हैं.
और पढ़ें: IndvsWI: पृथ्वी शॉ में सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और विरेंदर सहवाग की झलक : रवि शास्त्री
आईसीसी ने अभी इस मामले पर इससे ज्यादा कुछ नहीं कहा है.
Source : IANS