Lucky Dreams of Sawan: सावन में अगर आपको कोई सपना आए और दिखें ये चीजें, तो समझ लीजिए चमकने वाली है आपकी किस्मत
रूस ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को दी मान्यता, नए राजदूत का स्वीकार किया परिचय पत्र
04 July 2025 Ka Rashifal: कन्या समेत इन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा शुक्रवार का दिन, यहां जानिए
US: राष्ट्रपति ट्रंप की बड़ी जीत, 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर अमेरिकी संसद ने लगाई मुहर
Jacqueline Fernandez की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस की याचिका खारिज की
'हमारे पास केवल 30 सेकंड का समय था', ब्रह्मोस के कारण क्यों कांप रहा था पूरा पाकिस्तान, शहबाज शरीफ के करीबी का खुलासा
IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट में भारत का दबदबा, पहली पारी में टीम इंडिया ने बनाया 587 रन, इंग्लैंड ने 25 पर गंवाया 3 विकेट
IND vs ENG: बर्मिंघम में 587 रन है भारत की जीत की गारंटी, यहां 500 से ज्यादा रन बनाने पर कभी नहीं हारी कोई टीम
Sawan 2025 : सावन में इन राशि वालों के लिए शुरू होगा स्वर्णिम युग, 500 साल बाद बना है महा संयोग

आलिया भट्ट को नहीं जानते हर्शल गिब्‍स, जानें दोनों में क्‍या हुई बातचीत

सोशल मीडिया पर गजब का है. दुनियाभर के अनजाने लोग मिल जाते हैं और न जानते हुए भी एक दूसरे को जानने लगते हैं. बात जब अलग अलग फील्‍ड की हो तो कहना ही क्‍या.

सोशल मीडिया पर गजब का है. दुनियाभर के अनजाने लोग मिल जाते हैं और न जानते हुए भी एक दूसरे को जानने लगते हैं. बात जब अलग अलग फील्‍ड की हो तो कहना ही क्‍या.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
आलिया भट्ट को नहीं जानते हर्शल गिब्‍स, जानें दोनों में क्‍या हुई बातचीत

फाइल फोटो

सोशल मीडिया पर गजब का है. दुनियाभर के अनजाने लोग मिल जाते हैं और न जानते हुए भी एक दूसरे को जानने लगते हैं. बात जब अलग अलग फील्‍ड की हो तो कहना ही क्‍या. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हर्शल गिब्‍स ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया कि वह एक दम से सुर्खियों में आ गए. बात हो रही है फिल्‍म अभिनेत्री आलिया भट्ट की. दोनों सोशल मीडिया पर मिल गए और फिर आपस में बात होने लगी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें ः मिस्बाह उल हक ने दिया पाकिस्तान क्रिकेट कमिटी से इस्तीफा, मुख्य कोच पद पर किया आवेदन

दरअसल हर्शल गिब्‍स ने आलिया भट्ट एक GIF ट्वीटर पर किया और कहा कि वे इस लेडी को नहीं जानते कि यह कौन है. इसके बाद आलिया ने भी गिब्‍स को ट्वीट किया. बस फिर क्‍या था हंगामा हो गया. दोनों की बात वायरल हो गई और लोगों ने मजे लेने शुरू कर दिए. गिब्‍स ने ट्वीटर पर लिखा कि आपका ट्वीट कोई लाइक करता है तो अलग ही अहसास होता है. गिब्‍स यहीं नहीं रुके, लिखा कि उन्‍हें नहीं पता कि आप अभिनेत्री हैं आलिया भट्ट. वैसे आपका GIF अच्‍छा है. इस पर आलिया ने फिर से ट्वीट किया, जिसमें वे चौके का इशारा कर रही हैं. यह बात गिब्‍स को अच्‍छी नहीं लगी और उन्‍होंने लिखा मैं छक्‍कों में डील करता हूं मैडम चौकों से नहीं. गौरतलब है कि 2007 के विश्‍व कप के एक मैच में गिब्‍स ने छह गेंदों पर छह छक्‍के मार दिए थे.

यह भी पढ़ें ः पाकिस्‍तान नहीं भुला पा रहा भारत से मिली हार, जानें इमरान खान ने क्‍या कहा

गौरतलब है कि हर्शल गिब्‍स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 90 टेस्‍ट मैच खेले हैं, इसमें 50 के औसत से 6167 रन बनाए हैं, इसमें 14 शतक और 26 अर्द्धशतक शामिल हैं. इसके साथ ही उन्‍होंने 248 एक दिवसीय मैच भी खेले हैं. उन्‍होंने 36 के औसत से 8094 रन बनाए हैं. एक दिवसीय मैचों में गिब्‍स ने 21 शतक और 37 अर्द्धशतक लगाए हैं. T-20 में भी गिब्‍स ने जलवा बिखेरा और 23 मैचों में 18 की औसत से 400 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्द्धशतक शामिल हैं.

यह भी पढ़ें ः Watch Video: जब रोहित शर्मा ने सवालों के बाउंसर्स से बुमराह-रहाणे को छकाया, देखें इंटरव्यू
दो अलग अलग फील्‍ड के लोग जब सोशल मीडिया पर मिलते हैं तो ऐसा ही होता है. यह पूरा वार्तालाप खूब वायरल हो रहे हैं और लोग जमकर इसे लाइक कर रहे हैं, साथ ही कमेंट भी कर रहे हैं.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

herschelle gibbs Social Media Post twitter troll Aliya Bhatt Twetter
      
Advertisment