logo-image

इस मैच में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया : रूट

इस मैच में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया : रूट

Updated on: 28 Aug 2021, 08:45 PM

लीड्स:

भारतीय टीम को तीसरे टेस्ट में हराने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने कहा है कि इस मैच में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाकर 354 रनों की बड़ी बढ़त ली थी। लेकिन उसके गेंदबाजों विशेषकर ओली रॉबिंसन ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया की दूसरी पारी 278 रनों पर ढेर कर भारत को पारी और 76 रनों से हराया और इसके साथ ही उसने पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की।

रूट ने कहा, यह गेंदबाजों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन था। हमारे पास विकेट लेने का अच्छा अवसर था और हमने इस मौके का फायदा उठाया। हमें पता था कि हम ऐसे प्रदर्शन करने में सक्षम हैं और हमारे पास प्रतिभा है। ओपनिंग साझेदारी भी अच्छी रही और हमने नई गेंद पर अच्छे से काबू पाया।

उन्होंने कहा, जेम्स एंडरसन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और उन्होंने साबित किया कि वह टेस्ट क्रिकेट के इतने बेहतर खिलाड़ी क्यों हैं। एंडरसन काफी फिट हैं और उन्होंने अन्य गेंदबाजों के लिए मानक तय किया है। डेविड मलान ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। बल्लेबाज के रूप में आप हमेशा रन बनाने की उम्मीद करते हैं। मुझे भी खुशी है कि मैं स्कोर कर सका। मैंने अपने घरेलू मैदान पर शतक जड़ा और उम्मीद करता हूं कि इस फॉर्म को ओवल में बरकरार रख सकूं।

रूट ने कहा, रॉबिंसन ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पूरी पारी के दौरान गेंद को मूव कराया। सैम करेन प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं और शायद उन्होंने अभी तक अपना बेस्ट नहीं दिया है लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के लिए विशेष चीज की है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.