श्रीलंका क्रिकेट टीम के इस फैसले से शोएब अख्तर नाराज, याद दिलाया 1996 का विश्व कप

अख्तर ने कहा कि ये काफी निराशाजनक है कि 10 श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है. पाकिस्तान ने हमेशा श्रीलंका क्रिकेट को सपोर्ट किया है.

अख्तर ने कहा कि ये काफी निराशाजनक है कि 10 श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है. पाकिस्तान ने हमेशा श्रीलंका क्रिकेट को सपोर्ट किया है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
श्रीलंका क्रिकेट टीम के इस फैसले से शोएब अख्तर नाराज, याद दिलाया 1996 का विश्व कप

image courtesy: IANS

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने श्रीलंका के 10 खिलाड़ियों के पाकिस्तान दौरे पर न आने के निर्णय पर निराशा जताई है. अख्तर ने ट्वीट किया, "यह काफी निराशाजनक है कि 10 श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है. पाकिस्तान ने हमेशा श्रीलंका क्रिकेट को सपोर्ट किया है. हाल ही में जब श्रीलंका में इस्टर के दिन अटैक हुआ था तो हमने अपनी अंडर-19 टीम को वहां भेजा था और हमारी पहली इंटरनेशनल टीम थी जो अपनी मर्जी से वहां गई थी."

Advertisment

ये भी पढ़ें- भारतीय खेल प्राधिकरण ने जारी की टॉप्स की लिस्ट, मैरीकॉम समेत इन खिलाड़ियों के नाम शामिल

अख्तर ने लिखा, "निश्चित रूप से 1996 के विश्व कप को कौन भूल सकता है जब ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज ने श्रीलंका दौरे पर जाने से इंकार कर दिया था. पाकिस्तान ने कोलंबो में एक दोस्ताना मैच खेलने के लिए भारत के साथ एक संयुक्त टीम भेजी थी. हम श्रीलंका से पारस्परिकता की अपेक्षा करते हैं. उनका बोर्ड सहयोग कर रहा है, खिलाड़ियों को भी ऐसा ही करना चाहिए."

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच कलह की खबरों पर आया रवि शास्त्री का बयान, कही ये बड़ी बात

लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, सुरंगा लकमल, दिमुथ करुणारत्ने, थिसारा परेरा, अकिला धनंजय, धनंजय डि सिल्वा, कुसल परेरा और निरोशन डिकवेला सहित श्रीलंका के शीर्ष खिलाड़ियों ने 27 सितंबर से शुरू होने वाले पाकिस्तान दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था.

ये भी पढ़ें- कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की साजिश नाकाम, हथियार और गोला-बारूद ले जा रहे 3 दहशतगर्द गिरफ्तार

श्रीलंकाई खिलाड़ियों के इस फैसले पर पाकिस्तान के कैबिनेट मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने भारत को फिजूल में घेरने की कोशिश की थी. जिसके बाद श्रीलंका के खेल मंत्री हरिन फर्नांडो ने फवाद की फिजूल बातों पर सफाई देते हुए कहा था कि इसमें भारत का कोई हाथ नहीं है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Sports News sri lanka cricket team Terrorist Attack on Sri Lanka Cricket News PAKISTAN CRICKET TEAM Lasith Malinga pakistan vs sri lanka shoaib akhtar
Advertisment