श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान से जुड़ेंगे मिस्बाह उल हक, देंगे ट्रेनिंग

इस शिविर के लिए 14 केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी और छह अतिरिक्त खिलाड़ी बुलाए गए हैं जो लाहौर स्थित राष्ट्रीय खेल अकादमी (एनसीए) में 19 अगस्त को पहुंचेगे.

इस शिविर के लिए 14 केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी और छह अतिरिक्त खिलाड़ी बुलाए गए हैं जो लाहौर स्थित राष्ट्रीय खेल अकादमी (एनसीए) में 19 अगस्त को पहुंचेगे.

author-image
vineet kumar1
New Update
श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान से जुड़ेंगे मिस्बाह उल हक, देंगे ट्रेनिंग

श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान से जुड़ेंगे मिस्बाह

पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक (Misbah Ul Haq) को पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के 17 दिनों के शिविर के लिए 'कैम्प कमांडेंट' बनाया गया है. पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी (PCB)) द्वारा जारी बयान के मुताबिक, सीजन से पहले यह शिविर आने वाले घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले टूर्नामेंट्स की चुनौती की तैयारी के लिए आयोजित किया गया है. पाकिस्तान (Pakistan) का घरेलू सीजन संभवत: 12 सितंबर से कैद-ए-आजम ट्रॉफी से शुरू होगा. 

Advertisment

इस शिविर के लिए 14 केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी और छह अतिरिक्त खिलाड़ी बुलाए गए हैं जो लाहौर स्थित राष्ट्रीय खेल अकादमी (एनसीए) में 19 अगस्त को पहुंचेगे. दो दिन के फिटनेस टेस्ट के बाद शिविर 22 अगस्त से शुरू होगा और सात सितंबर तक चलेगा.

और पढ़ें: Ashes 2019: नॉथन लॉयन ने रचा इतिहास, डेनिस लिली के रिकॉर्ड की बराबरी

मिस्बाह उल हक (Misbah Ul Haq) इस शिविर का ट्रेनिंग प्रोग्राम बनाएंगे. 

पीसीबी (PCB) ने फैसला किया है कि वह कोच मिकी आर्थर और पूरे कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल नहीं बढ़ाएगी. मीडिया में ऐसी अटकलें हैं कि मिस्बाह उल हक (Misbah Ul Haq) को यह काम दिया जा सकता है. 

और पढ़ें: Today's History: जब 194 रन बनाने के बावजूद मिली थी हार, दोहरे शतक से चूका था यह बल्लेबाज

पीसीबी (PCB) के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक जकीर खान ने कहा, 'पाकिस्तान (Pakistan) के सबसे सफल कप्तान मिस्बाह उल हक (Misbah Ul Haq) इन दिनों में हर प्रारूप की जरूरतों को समझते हैं. टेस्ट चैम्पियनशिप की शुरुआत के कारण पीसीबी (PCB) चाहती है कि पाकिस्तान (Pakistan) दो मैचों की टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के सामने अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम के साथ उतरे.'

Source : IANS

PCB Pakistan Cricket Misbah ul haq Pakistan training Camp
      
Advertisment