पाकिस्तानी खिलाड़ी इतने बेरोजगार की PCB में शौचालय की नौकरी को भी तैयार: तनवीर अहमद

पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज तनवीर अहमद का मानना है कि पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटरों को अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काम करने का मौका मिलता है तो वे शौचालय में भी काम करने को तैयार होंगे।

पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज तनवीर अहमद का मानना है कि पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटरों को अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काम करने का मौका मिलता है तो वे शौचालय में भी काम करने को तैयार होंगे।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
पाकिस्तानी खिलाड़ी इतने बेरोजगार की PCB में शौचालय की नौकरी को भी तैयार: तनवीर अहमद

पाकिस्तानी खिलाड़ी इतने बेरोजगार की PCB में शौचालय की नौकरी पर तैयार

अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज तनवीर अहमद ने एक बार फिर अपने आपत्तिजनक बयान के चलते सुर्खियों में हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के रवैये पर सवाल उठाते हुए तनवीर अहमद ने कहा कि इनका स्तर इतना गिरा हुआ है कि वो पीसीबी में काम करने के लिए शौचालय में भी काम करने को तैयार हो जाएंगे. 

Advertisment

पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज तनवीर अहमद का मानना है कि पाकिस्तान के कुछ पूर्व क्रिकेटरों को अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में काम करने का मौका मिलता है तो वे शौचालय में भी काम करने को तैयार होंगे.

और पढ़ें: हार्दिक पांड्या-केएल राहुल की मुश्किलें बढ़ी, सुप्रीम कोर्ट ने अगले हफ्ते तक टाली सुनवाई 

तनवीर अहमद ने कहा, ‘यह मेरी निजी राय है, लेकिन इसमें गलत क्या है. मेरा मानना है कि कुछ पूर्व खिलाड़ी बोर्ड में रोजगार के मौके के लिए इतने बेताब हैं कि वे यहां तक कि शौचालय में भी काम कर लेंगे.’

एक स्पोर्ट्स शो पर उनकी टिप्पणी से दर्शकों और सोशल मीडिया फोलोअर्स ने उन्हें मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति करार दिया जो अपने से बड़ों या साथियों का सम्मान नहीं करता.

और पढ़ें: BCCI ने किया इंग्लैंड के खिलाफ होम सीरीज की घोषणा, वनडे और टी-20 का शेड्यूल जारी

पिछले साल जब एशिया कप यूएई में हुआ था उस समय भी तनवीर को सोशल मीडिया पर दुनियाभर के प्रशंसकों की आलोचना झेलनी पड़ी थी तब उन्होंने कहा था कि विराट कोहली टूर्नामेंट छोड़कर चला गया था, हालांकि भारतीय कप्तान को आराम दिया गया था जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी.

Source : News Nation Bureau

Cricket News Sports News Pakistan Cricket Board PCB Tanveer Ahmed
      
Advertisment