न्यूजीलैंड के पूर्व कोच का विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलासा, पढ़ें यहां

न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन को लगता है कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई सबसे अच्छी टीम थी. कोच माइक हेसन ने कहा कि बेशक भारत 2-0 से हार गया हो, लेकिन फिर भी भारत इस उस जमीन का दौरा करने वाली मजबूत टीम थी.

न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन को लगता है कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई सबसे अच्छी टीम थी. कोच माइक हेसन ने कहा कि बेशक भारत 2-0 से हार गया हो, लेकिन फिर भी भारत इस उस जमीन का दौरा करने वाली मजबूत टीम थी.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
virat kohli twitter

Virat Kohli( Photo Credit : file)

न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन को लगता है कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई सबसे अच्छी टीम थी. कोच माइक हेसन ने कहा कि बेशक भारत 2-0 से हार गया हो, लेकिन फिर भी भारत इस उस जमीन का दौरा करने वाली मजबूत टीम थी. माइक हेसन हेसन को लगता है कि भारत के लिए स्थितियां काफी मुश्किल थीं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : लॉकडाउन के 21 दिन खिलाड़ियों के लिए क्यों हैं खास, आप भी रह जाएंगे हैरान

कोच माइक हेसन ने मुंबई मिरर से कहा, मुझे लगता है कि भारत, न्यूजीलैंड दौरे पर गई सबसे काबिल टीम थी, लेकिन परिस्थतियां काफी मुश्किल थीं. टीम किसी भी सूरत में बुरी नहीं थी. दोनों मैचों में वे काफी चुनौतीपूर्ण थे. भारत ने दोनों मैचों में पहले बल्लेबाजी की थी और कोच माइक हेसन को लगता है कि यह उन स्थितियों में काफी अहम था क्योंकि वहां आगे के दिनों में स्थितियां बदलती हैं.

यह भी पढ़ें : सुरेश रैना ने दिखाया बड़ा दिल, दान कर दिए इतने लाख रुपये

कोच माइक हेसन ने कहा, न्यूजीलैंड की परिस्थतियां हर किसी के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होती हैं, खासकर पहली पारी में. बाद में चीजें आसान नहीं होती. इस दौरे पर कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं सका था और कप्तान विराट कोहली भी अपनी फॉर्म बरकरार नहीं रख सके थे. हेसन ने कहा कि कोहली और बाकी बल्लेबाजों को स्थितियों के साथ तालमेल बिठाने का मौका नहीं मिला.

यह भी पढ़ें : IPL 2020 आज से! मगर ये हो न सका, आपके लिए आठ बजे खास इंतजाम

कोच माइक हेसन ने कहा, गेंद जब सीम करती है तो तालमेल बिठाने का समय नहीं मिलता. आपको अपनी तकनीक को बदलना पड़ता है. कोहली निश्चित तौर पर पहले ऐसे बल्लेबाज नहीं थे जिन्होंने न्यूजीलैंड में संघर्ष किया. साथ ही कोहली के खिलाफ न्यूजीलैंड का प्लान भी शानदार था. न्यूजीलैंड के पास लंबे समय से बेहतरीन आक्रमण है. और इसने भारतीयों को चुनौती दी.

Source : IANS

Team India Virat Kohli
      
Advertisment