logo-image

इमरान खान पर जमकर बरसे शमी और भज्जी, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को सिखाया अहिंसा का पाठ

मोहम्मद शमी ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने यूएन के मंच से धमकी दी और नफरत पर बात की.

Updated on: 03 Oct 2019, 03:38 PM

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह और मोहम्मद शमी ने भारत को धमकी देने के बयान को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना की है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अभी हाल ही में यूएनजीसी में भाषण देते हुए भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला था.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के बेन स्टोक्स चुने गए साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, प्रतिष्ठित PCA अवॉर्ड से किया गया सम्मानित

शमी ने महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पर ट्वीट किया, "महात्मा गांधी ने अपनी जिंदगी में प्यार, भाईचारे और शांति का संदेश दिया. इमरान खान ने यूएन के मंच से धमकी दी और नफरत पर बात की. पाकिस्तान को ऐसा नेता चाहिए जो विकास, नौकरियों और आर्थिक तरक्की की बात करे न कि युद्ध और आंतकवाद को पनाह देने की."

ये भी पढ़ें- RCA चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची जारी, 6 पदों के लिए कुल 19 उम्मीदवार मैदान में

वहीं हरभजन ने कहा, "यूएनजीए के भाषण में भारत के खिलाफ न्यूक्लीयर लड़ाई के संकेत दिए गए. एक मुख्य वक्ता होने के नाते इमरान खान द्वारा 'खूनी संघर्ष', 'अंत के लिए लड़ाई' जैसे शब्दों का प्रयोग दो देशों के बीच सिर्फ नफरत को बढ़ावा देगा. एक खिलाड़ी होने के नाते मुझे उनसे शांति को बढ़ावा देने की उम्मीद थी."