logo-image

महिला क्रिकेट टीम की कोचिंग के लिए मनोज प्रभाकर, हर्शल गिब्स ने किया आवेदन, हो रहा विवाद

बीसीसीआई ने महिला टीम के कोच के लिए विज्ञापन दिया था, जिसके लिए प्रभाकर के अलावा दक्षिण अफ्रीका के हर्षल गिब्स ने भी आवेदन किया है।

Updated on: 10 Dec 2018, 08:27 AM

नई दिल्ली:

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मनोज प्रभाकर (Manoj Prabhakar) ने महिला टीम के राष्ट्रीय कोच के लिए आवेदन किया है और अगर उनके आवेदन का चयन होता है तो भारतीय टीम के उनके पूर्व सहयोगी कपिल देव की अध्यक्षता वाला पैनल उनका साक्षात्कार कर सकता है. टीम में एक साथ खेलने से लेकर 2000 में उठे मैच फिक्सिंग विवाद तक कपिल देव और मनोज मनोज प्रभाकर (Manoj Prabhakar) की कड़वाहट किसी से छिपी नहीं है.

बीसीसीआई ने महिला टीम के कोच के लिए विज्ञापन दिया था, जिसके लिए मनोज प्रभाकर (Manoj Prabhakar) के अलावा दक्षिण अफ्रीका के हर्षल गिब्स ने भी आवेदन किया है. मनोज प्रभाकर (Manoj Prabhakar) ने अपनी उम्मीदवारी की पुष्टि करते हुए रविवार कहा, ‘हां, मैंने मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन किया है. राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से किसी भी हैसियत से जुड़ना गर्व की बात है.’

क्रिकेट पर मनोज प्रभाकर (Manoj Prabhakar) के ज्ञान पर किसी को कोई संदेह नहीं है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि कोच चयन समिति साक्षात्कार के लिए उनका चयन करती है या नहीं.

और पढ़ें: अपने रिटायरमेंट पर गौतम गंभीर ने दिया राजनीति से जुड़ने के सवाल पर जवाब, जानें क्या कहा 

चयन समिति पैनल के अध्यक्ष पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव हैं, जबकि अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी इसके अन्य सदस्य हैं.

मनोज प्रभाकर (Manoj Prabhakar) को जब बताया गया कि चयन समिति पैनल के अध्यक्ष कपिल देव हो सकते हैं तो उन्होंने बेरूखी से इसका जवाब दिया, ‘आपने मुझसे पूछा कि मैंने आवेदन किया है या नहीं? मैंने कहा कि हां, किया है. मैंने आवेदन क्यों किया? क्योंकि मुझे लगता है क्रिकेट के अपने ज्ञान से मैं योगदान दे सकता हूं.'

उन्होंने कहा, ‘महिला क्रिकेट में काफी प्रतिभा है और मुझे लगता है कि मिताली राज, हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना जैसी खिलाड़ियों को मदद करने का मेरे पास अनुभव है.’ मनोज प्रभाकर (Manoj Prabhakar) से यह भी पूछा गया कि क्या 2000 की विवाद के बाद वह कभी कपिल से मिले है. उन्होंने कहा, ‘इस मसले से इसका कोई सरोकार नहीं है.’

कोच पद के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 दिसंबर है, लेकिन मनोज प्रभाकर (Manoj Prabhakar) और गिब्स दोनों का नाम मैच फिक्सिंग मामले में जुड़ा रहा है, जिससे उनके आवेदन पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.

और पढ़ें: BAN vs WI : बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से आगे

बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, ‘अगर समिति उनकी उम्मीदवारी को उपयुक्त पाती है तो साक्षात्कार के लिए उनका चयन होगा.’

उन्होंने कहा, ‘जहां तक विवादों का सवाल है तो विवाद के बाद भी गिब्स आईपीएल में 2008 के बाद डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले थे, जबकि मनोज प्रभाकर (Manoj Prabhakar) रणजी ट्रोफी में दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान टीम के कोच रह चुके हैं. इसलिए यह बड़ा मुद्दा नहीं है.’