धोनी के संन्यास लेने से पहले ही टीम में उनके उत्तराधिकारी की खोज शुरू हो गई है. इस कड़ी में वीरेंद्र सहवाग ने भी अपना मत रिषभ पंत के पक्ष में दिया है. टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि रिषभ पंत (ऋषभ पंत) बहुत जल्द ही महेंद्र सिंह धोनी की जगह ले सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने कहा, ''मुझे लगता है कि रिषभ पंत धोनी की जगह लेने के लिए एक बेहतर विकल्प हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित किया है और अब वह वनडे और टी-20 में फिर से खुद को साबित करेंगे. महेंद्र सिंह धोनी की जगह लेने के लिए फिलहाल वे सबसे आगे हैं.''
ये भी पढ़ें- IND v WI: टीम इंडिया की हालत खराब, गेंदबाजों को लेकर केमार रोच ने कही ये बड़ी बात
टेस्ट क्रिकेट से धोनी के संन्यास के बाद टीम इंडिया एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश में जुटी हुई है जो बिजली जैसी फुर्ती से विकेटकीपिंग करने के साथ ही भरोसेमंद बैटिंग भी कर सके. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने 5 साल पहले साल 2014 में ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. टीम मैनेजमेंट ने टेस्ट टीम में धोनी की कमी को पूरा करने के लिए रिद्धिमान साहा, दिनेश कार्तिक और पार्थिव पटेल को भी मौका दिया था.
ये भी पढ़ें- Ashes 2019: जोफ्रा आर्चर ने किया बड़ा खुलासा, अपनी ही गलती की वजह से नहीं खेल पाते लीड्स टेस्ट
जहां रिद्धिमान साहा चोट की वजह से मौके को नहीं भुना पाए तो वहीं दूसरी ओर दिनेश कार्तिक और पार्थिव पटेल के साधारण प्रदर्शन ने उनके हाथ में आया मौका छीन लिया. मुल्तान के सुल्तान ने कहा, ''पंत को थोड़ा समय लगेगा. अगर वह अपने शॉट सिलेक्शन को दुरुस्त कर लेते हैं तो वह लंबे समय तक टीम इंडिया को अपनी सेवाएं दे पाएंगे. मुझे भरोसा है कि आने वाले तीन-चार साल के अंदर पंत टीम इंडिया के लिए बतौर ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए दिखाई देंगे. उनमें सीमित ओवरों के प्रारूप की पारियों के आगाज की क्षमता है.'
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो