ट्विटर पर अपने स्टाइल में वीरेंद्र सहवाग ने ब्रेट ली को किया बर्थ डे विश

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पूर्व ऑस्ट्रेलिन तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली को उनके बर्थे पर ट्विटर पर अपने मज़ाकिया अंदाज में बर्थ डे विश किया

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पूर्व ऑस्ट्रेलिन तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली को उनके बर्थे पर ट्विटर पर अपने मज़ाकिया अंदाज में बर्थ डे विश किया

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
ट्विटर पर अपने स्टाइल में वीरेंद्र सहवाग ने ब्रेट ली को किया बर्थ डे विश

(Photo Source- @virendersehwag)

मौका पूर्व ऑस्ट्रेलियन तेज़ गेंदबाज ब्रेट ली के जन्मदिन का था। सोशल मीडिया पर दुनिया भर से उन्हें बधाई संदेश मिल रहे थे। लेकिन इन सब में से जो सबसे अगल मैसेज था वो पूर्व भारतीय क्रिकेटर और सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का था।

Advertisment

वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर मैसेज किया-

हैप्पी बर्थडे @BrettLee_58 !
तुम्हारे ट्विटर हैंडल में 58 क्यों है? आशा है आपकी स्पीड केवल 58 मील प्रति घंटा थी !
बिंगा अच्छा है।

ब्रेट ली का निक नेम बिंगा है।

इसके कुछ समय बाद ब्रेट ली ने वीरू के ट्वीट का जवाब दिया-

हाहा थैंक्स वीरू। शायद ये इसलिए है क्योंकि मैनें सोचा कि मैं 58 साल की उम्र

तक क्रिकेट खेलूं लेकिन दुर्भाग्यवश नहीं खेल सका। शुक्रिया लीजेंड !

australia brett lee Virender Sehwag Birthday
Advertisment