कश्मीर मुद्दे को लेकर शाहिद अफरीदी ने किया ट्वीट, गंभीर ने कहा- चिंता मत करो बेटा, हम सब सुलझा लेंगे

अफरीदी ने सोमवार को अपने ट्वीट में लिखा कि संयुक्त राष्ट्र के संकल्प के अनुसार कश्मीरियों को उनके उचित अधिकार दिए जाने चाहिए.

अफरीदी ने सोमवार को अपने ट्वीट में लिखा कि संयुक्त राष्ट्र के संकल्प के अनुसार कश्मीरियों को उनके उचित अधिकार दिए जाने चाहिए.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
कश्मीर मुद्दे को लेकर शाहिद अफरीदी ने किया ट्वीट, गंभीर ने कहा- चिंता मत करो बेटा, हम सब सुलझा लेंगे

भारत-पाक मैच के दौरान गौतम गंभीर और शाहिद अफरीदी

कश्मीर से अनुच्छेद 370 और धारा 35A को हटाए जाने के बाद पाकिस्तान में अफरा-तफरी मची हुई है. भारत सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले के बाद से न सिर्फ पाकिस्तानी नेता और मंत्री ही बौखलाए हुए हैं बल्कि पड़ोसी देश के अभिनेता और खिलाड़ियों का भी ब्लड प्रेशर उच्चतम स्तर पर पहुंचा हुआ है. इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने सोमवार को एक ट्वीट किया और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मामले में मध्यस्थता की मांग की है. अफरीदी के इस ट्वीट पर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने करारा जवाब दिया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- Ashes 2019: पहले टेस्ट में जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का बड़ा बयान, स्टीव स्मिथ की तारीफ में कही ये बातें

अफरीदी ने सोमवार को अपने ट्वीट में लिखा, ''संयुक्त राष्ट्र के संकल्प के अनुसार कश्मीरियों को उनके उचित अधिकार दिए जाने चाहिए. स्वतंत्रता के अधिकार हम सभी को पसंद हैं। संयुक्त राष्ट्र ने इन्हें क्यों बनाया और अब ये क्यों सो रहा है? अमानवीयता के खिलाफ कश्मीर में हो रहे अकारण आक्रामकता और अपराधों पर ध्यान दिया जाना चाहिए. अमेरिकी राष्ट्रपति को कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता के लिए अपनी भूमिका निभानी चाहिए.''

ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के तूफानी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकलम ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, अपने खेल को लेकर कही ये भावुक बातें

अफरीदी के इस ट्वीट पर अमेरिकी राष्ट्रपति कोई भूमिका निभाएं या न निभाएं लेकिन गौतम गंभीर ने अपनी भूमिका को बिना किसी देरी किए निभा दिया. गंभीर ने अफरीदी को जवाब देते हुए अपने ट्वीट में लिखा, '' शाहिद अफरीदी कह रहे हैं कि वहाँ "अकारण आक्रामकता" है, वहाँ "मानवता के खिलाफ अपराध" है. उन्होंने कश्मीर मुद्दे के लिए आवाज उठाई, इसके लिए उनकी सराहना की जानी चाहिए. लेकिन वे यहां एक बात का उल्लेख करना भूल गए कि यह सब "पाक अधिकृत कश्मीर" में हो रहा है. चिंता मत करो बेटा, हम सब कुछ सुलझा लेंगे.''

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

pakistan gautam gambhir Jammu and Kashmir Shahid Afridi kashmir Article 370 Jammu and Kashmir issue jammu Article 35A
      
Advertisment