logo-image

क्रिकेट टीम में नहीं मिली जगह, तो खिलाड़ी ने चयनकर्ता को गुंडों से पिटवाया

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और डीडीसीए सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष अमित भंडारी (Amit Bhandari) पर अंडर 23 टीम के ट्रायल के दौरान सोमवार को अज्ञात व्यक्तियों ने हमला कर दिया.

Updated on: 11 Feb 2019, 04:57 PM

नई दिल्ली:

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और डीडीसीए सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष अमित भंडारी (Amit Bhandari) पर अंडर 23 टीम के ट्रायल के दौरान सोमवार को अज्ञात व्यक्तियों ने हमला कर दिया. अमित भंडारी (Amit Bhandari) को सिर और कान में चोटें आई हैं और उन्हें उनके साथी सुखविंदर सिंह सिविल लाइंस स्थित संत परमानंद अस्पताल ले गए. दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रजत शर्मा (Rajat Sharma) ने कहा कि दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा.

रजत शर्मा (Rajat Sharma) ने कहा, 'हम घटना का ब्यौरा ले रहे हैं. जहां तक मुझे पता चला है कि यह एक बाहर किए गए खिलाड़ी का काम है, जिसे राष्ट्रीय अंडर 23 टूर्नामेंट के लिए संभावित खिलाड़ियों में नहीं रखा गया.'

रजत शर्मा (Rajat Sharma) ने कहा, 'स्थानीय पुलिस थाने के एसएचओ सेंट स्टीफेंस मैदान पर पहुंच गए हैं और मैंने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक से खुद बात की है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. जो भी इस घटना में शामिल हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. हम एफआईआर दायर करेंगे.'

और पढ़ें: ICC टी20 रैंकिंग में कुलदीप करियर के सर्वश्रेष्ठ पायदान पर पहुंचे, चहल को नुकसान 

दिल्ली के सीनियर और अंडर 23 मैनेजर शंकर सैनी (Shankar Saini) ने बताया, 'मैं टेंट के भीतर एक साथी के साथ खाना खा रहा था. भंडारी और अन्य चयनकर्ता सीनियर टीम के कोच मिथुन मन्हास के साथ ट्रायल मैच देख रहे थे.'

शंकर सैनी (Shankar Saini) ने बताया, 'दो लोग आए और भंडारी के पास गए. उनकी भंडारी से तीखी बहस हुई और वे तुरंत चले गए. इसके बाद 15 लोग हॉकी स्टिक, लोहे की छड़े और साइकिल की चेन लेकर आए.'

शंकर सैनी (Shankar Saini)ने कहा, 'ट्रायल में भाग ले रहे लड़के और हम भंडारी को बचाने दौड़े. उन्होंने हमको भी धमकी दी और कहा कि इसमें ना पड़ो वरना गोली मार देंगे. उन्हें भंडारी को हॉकी स्टिक और छड़ों से मारा. उसे सिर में चोट लगी है.'

और पढ़ें: World Cup टीम को लेकर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का बड़ा ऐलान, कहा यह खिलाड़ी होंगे शामिल 

यह पूछने पर कि यह किसका काम हो सकता है, शंकर सैनी (Shankar Saini) ने कहा, 'मैं उस समय वहां नहीं था जब ये दोनों लड़के अमित भंडारी (Amit Bhandari) के पास आए. अमित भंडारी (Amit Bhandari) जब पुलिस को बयान देंगे, तभी पता चल सकेगा.'

दिल्ली क्रिकेट भ्रष्टाचार और विभिन्न आयुवर्ग में चयन में अनियमितताओं के आरोपों से हमेशा घिरा रहा है.