भारतीय टीम को दो बार वर्ल्डकप जिताने वाला ये खिलाड़ी आज भटक रहा है बेरोजगार

भारतीय टीम को दो बार विश्व कप दिलाने वाला क्रिकेटर शेखर नायक आज अपना जीवन चलाने के लिए दर- दर भटक रहा है। शेखर नायक को पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया है।

भारतीय टीम को दो बार विश्व कप दिलाने वाला क्रिकेटर शेखर नायक आज अपना जीवन चलाने के लिए दर- दर भटक रहा है। शेखर नायक को पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
भारतीय टीम को दो बार वर्ल्डकप जिताने वाला ये खिलाड़ी आज भटक रहा है बेरोजगार

शेखर नायक (फोटो आईएएनएस)

भारतीय टीम को दो बार विश्व कप दिलाने वाला क्रिकेटर शेखर नायक आज अपना जीवन चलाने के लिए दर- दर भटक रहा है। शेखर नायक को पद्मश्री से सम्मानित भी किया गया है।

Advertisment

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, भारत को दो बार नेत्रहीनों का क्रिकेट विश्व कप जिताने वाले शेखर नायक अब बेरोजगार हैं। उन्होंने भारत को बेहद मजबूत टीम बनाया है। देश के लिए 13 साल खेलने वाले शेखर नौकरी पाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।

कर्नाटक के शिमोगा जिले में पूर्ण रूप से अंधे पैदा हुए शेखर ने शारदा देवी स्कूल फॉर ब्लाइंड में पढ़ाई करते हुए क्रिकेट सीखा। इसके बाद वह राष्ट्रीय टीम के लिए चुने गए और 2002 से लेकर 2015 तक क्रिकेट खेला। वह 2010 से लेकर 2015 तक टीम के कप्तान थे।

और पढ़ेंः डोपिंग उल्लंघन के लिए निलंबित हुए युसुफ पठान

शेखर नायक ने भारत को पहली बार बेंगलुरु में टी20 विश्व कप और 2015 में केपटाउन में क्रिकेट विश्व कप दिलाया था।

शेखर नायक अपने जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि जब लोग मेरी तारीफ करते है तो मैं खुश हो जाता हूं लेकिन जब घर लौटकर अपने परिवार की हालात देखता हूं तो अपने भविष्य को लेकर चितिंत हो जाता हूं। मैंने कुछ सांसदो और विधायकों से मुझे नौकरी देने की गुजारिश की है। उन्होंने मुझे आश्वासन भी दिया है लेकिन फिर फी मैं बेरोजगार हूं।

और पढ़ेंः प्रो कुश्ती लीग: वीर देव लेंगे सुशील कुमार से टक्कर, 74 किग्रा वर्ग में होगा मुकाबला

Source : News Nation Bureau

cricket for blind Padma Shri awardee Shekhar Naik Blind cricketer blind cricketer Shekhar Naik
Advertisment