'आदत से मजबूर' संजय मांजरेकर फिर हुए ट्रोल, जसप्रीत बुमराह को दे रहे थे सलाह

बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच के सुपर ओवर में 17 रन लुटाए थे. इस पर मांजरेकर सोशल मीडिया पर बुमराह को सलाह दे रहे थे.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
'आदत से मजबूर' संजय मांजरेकर फिर हुए ट्रोल, जसप्रीत बुमराह को दे रहे थे सलाह

संजय मांजरेकर( Photo Credit : https://twitter.com)

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सलाह देना संजय मांजरेकर को काफी भारी पड़ गया. बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच के सुपर ओवर में 17 रन लुटाए थे. इस पर मांजरेकर ने बुमराह को सलाह दी थी.

Advertisment

ये भी पढ़ें- ZIM vs SL: कुशल मेंडिस की जुझारू पारी ने श्रीलंका को बचाया, हरारे टेस्ट हुआ ड्रॉ

मांजरेकर ने बुमराह को सलाह देते हुए ट्वीट किया, "बुमराह द्वारा फेंका गया सुपर ओवर देखा. वह शानदार गेंदबाज हैं, लेकिन वह अलग-अलग कोण बनाने के लिए क्रीज का और ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं." इस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मांजरेकर को आड़े हाथों ले लिया. एक यूजर ने लिखा, "बंद करो, आप एक औसत खिलाड़ी थे."

ये भी पढ़ें- Viral: महेंद्र सिंह धोनी के साथ भरी महफिल में पत्नी साक्षी ने की छेड़खानी, वायरल हुआ वीडियो

संजय मांजरेकर को ट्रोल करते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा, "2019 के संजय मांजरेकर 2020 में वापस आ गए हैं. क्यों संजय? मुझे लगता है कि जब लोग मिलकर आपको बुरा-भला बोलते हैं वो आपका जुनून बन गया है." बता दें कि इससे पहले संजय मांजरेकर टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा पर बयान देने के बाद जबरदस्त तरीके से ट्रोल हुए थे.

Source : IANS/News Nation Bureau

Sports News New Zealand Vs India jasprit bumrah sanjay manjrekar trolls Sanjay Manjrekar Tweets Cricket News Ravindra Jadeja Sanjay Manjrekar
      
Advertisment