Advertisment

बिग बैश में खेलते नजर आएंगे उन्मुक्त चंद, मेलबर्न रेनेगेड्स में हुए शामिल

बिग बैश में खेलते नजर आएंगे उन्मुक्त चंद, मेलबर्न रेनेगेड्स में हुए शामिल

author-image
IANS
New Update
Former India

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

दिल्ली के पूर्व क्रिकेटर उन्मुक्त चंद जल्द ही ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 प्रतियोगिता बिग बैश लीग में खेलते नजर आएंगे। उन्होंने गुरुवार को मेलबर्न रेनेगेड्स के साथ एक समझौता किया हैं। वो इस लीग में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।

भारतीय महिला खिलाड़ी लंबे समय से महिला बिग बैश लीग सहित दुनियाभर की घरेलू लीगों में खेलती रही हैं, लेकिन भारत के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ियों को इस समय विदेशों में होने वाले प्रतियोगिताओं में खेलने की अनुमति नहीं है। वहीं, इन लीगों में खेलने के लिए भारतीय खिलाड़ियों को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेना पड़ता है।

28 साल के उन्मुक्त ने इस साल की शुरुआत में संयुक्त राज्य अमेरिका में खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसलिए अब वह बीबीएल और दुनियाभर की अन्य घरेलू लीगों में खेलने के लिए स्वतंत्र हैं।

उन्मुक्त ने कहा, मैं मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से बिग बैश में खेलने के लिए बेताब हूं और मैं हमेशा से यहां खेलना चाहा हैं। यह एक बेहतरीन मंच है और मैं यहां हमेशा से खेलना चाहता था। मैं कोशिश करूंगा कि आने वाले सालों में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीम को चैंपियनशिप जीता सकूं।

उन्होंने कहा, मैं वास्तव में मेलबर्न में आने के लिए उत्सुक हूं। मैंने हमेशा ऑस्ट्रेलिया में खेलने का आनंद लिया है। इससे पहले मैं मेलबर्न नहीं गया हूं, लेकिन यहां बहुत सारे भारतीय हैं, इसलिए यहां खेलना अच्छा लगेगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment