logo-image

उत्तर प्रदेश रणजी के नए कोच बनें सुनील जोशी, इन दिग्गजों के छोड़ा पीछे

सुनील जोशी (Sunil Joshi) कर्नाटक के रहने वाले है और भारत के लिये 15 टेस्ट में 41 विकेट खेल चुके हैं.

Updated on: 03 Sep 2019, 07:10 PM

नई दिल्ली:

पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर और बांये हाथ के स्पिनर सुनील जोशी (Sunil Joshi) को उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ की रणजी टीम का कोच बनाया गया है. सुनील जोशी (Sunil Joshi) 20 सितंबर तक उप्र रणजी टीम के शिविर में शामिल हो जायेंगे. सुनील जोशी (Sunil Joshi) कर्नाटक के रहने वाले है और भारत के लिये 15 टेस्ट में 41 विकेट खेल चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 69 वनडे में 69 विकेट लिये हैं. उन्होंने भारत के लिये आखिरी वनडे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 मार्च 2001 को खेला. 

यूपीसीए के सचिव युद्धवीर सिंह ने बताया ,' पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुनील सुनील जोशी (Sunil Joshi) को एक वर्ष के लिये उप्र की रणजी टीम का कोच बनाया गया है. वे विजय हजारे ट्राफी से पहले टीम के शिविर में शामिल हो जायेंगे.'

और पढ़ें: Viral Video: जब शिखर धवन ने बजाई बांसुरी, लोगों ने पूछा- कौन है यह शख्स

गौरतलब है कि इससे पहले कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर उप्र की रणजी टीम के कोच रह चुके है जिनमें वेंकटेश प्रसाद और मनोज प्रभाकर का नाम शामिल है.