आईपीएल 2022 : गंभीर को लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने बनाया अपना मेंटर

आईपीएल 2022 : गंभीर को लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने बनाया अपना मेंटर

आईपीएल 2022 : गंभीर को लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने बनाया अपना मेंटर

author-image
IANS
New Update
Former India

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और दो बार के आईपीएल विजेता कप्तान गौतम गंभीर ने लखनऊ फ्रेंचाइजी के साथ मेंटर के रूप में करार किया है। आरपीएसजी ग्रुप के मालिक संजीव गोयनका द्वारा एंडी फ्लावर को मुख्य कोच नियुक्त किए जाने के बाद गंभीर की नियुक्ति दूसरी बड़ी घोषणा है।

Advertisment

2016 और 2017 में कोलकाता स्थित समूह आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट टीम को संभालते थे, उन्होंने अक्टूबर में 7,090 करोड़ रुपये में लखनऊ फ्रेंचाइजी के अधिकार खरीदे थे। गोयनका ने नामित लखनऊ टीम में गंभीर को भी बड़ी जिम्मेदारी दी है।

उन्होंने कहा, क्रिकेट में गौतम का शानदार करियर रिकॉर्ड है। मैं उनके क्रिकेटिंग दिमाग का सम्मान करता हूं और उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।

गंभीर ने ट्विटर पर लखनऊ टीम के साथ अपने करार की पुष्टि करते हुए लिखा, आईपीएल प्रतियोगिता में फिर से आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मुझे टीम में शामिल करने के लिए डॉ गोयनका का धन्यवाद। मैं ड्रेसिंग रूम के लिए नहीं बल्कि यूपी की आत्मा के लिए लडूंगा और जीतूंगा।

40 वर्षीय गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 मैच खेले। 2007 टी20 विश्व कप और 2011 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीमों के सदस्य थे। गंभीर ने 2008 से लेकर 2018 तक आईपीएल में भाग लिया, जिसमें उन्होंने 154 मैचों में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल) और कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान, उन्होंने 36 अर्धशतकों सहित 31.01 की औसत से 4217 रन बनाए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment