logo-image

पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का हार्ट अटैक के चलते निधन, खेल जगत में शोक की लहर

1983 वर्ल्ड कप के हीरो रहे पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन हो गया है.

Updated on: 13 Jul 2021, 11:57 AM

नई दिल्ली:

1983 वर्ल्ड कप के हीरो रहे पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन हो गया है. दिल का दौरा पड़ने की वजह से पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा की जान चल गई है. यशपाल शर्मा ने 66 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है. यशपाल शर्मा 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम के हिस्सा थे. यशपाल शर्मा का क्रिकेटर करियर बहुत ही शानदार रहा था. यशपाल शर्मा के निधन से खेल जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. पूर्व क्रिकेट के चाहने वाले से यशपाल शर्मा के निधन पर दुख जता रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : गेल का अर्धशतक, वेस्टइंडीज ने टी20 सीरीज अपने नाम की

पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा के निधन पर कपिल देव, कीर्ति आजाद, सबा करीम समेत खेल जगत की हस्तियों ने दुख जताया है. कपिल देव ने कहा है कि मैं खुद को संभाल नहीं पा रहा हूं. एक टीवी चैनल पर यशपाल शर्मा के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए कपिल देव भावुक भी हो गए. विश्व विजेता टीम में यशपाल शर्मा के साथ खेलने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदनलाल ने अपने साथी खिलाड़ी के निधन पर दुख व्यक्त किया है. 

युवराज सिंह ने भी यशपाल शर्मा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'यशपाल शर्मा के असामयिक निधन की खबर अत्यंत दुखद. उनकी आत्मा को शांति मिले. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं.'

यह भी पढ़ें : प्यूमा इंडिया ने आगामी प्रतियोगिताओं से पहले 18 खिलाड़ियों से करार किया 

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी यशपाल शर्मा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'यशपाल शर्मा के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. हमारी 1983 की विश्व कप जीत के नायकों में से एक थे. ओम शांति.'

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने यशपाल शर्मा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'पूर्व क्रिकेटर और 1983 विश्व कप विजेता सदस्य यशपाल शर्मा के निधन से दुखी हूं. उनका एक शानदार करियर था और 1983 विश्व कप में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. वह एक अंपायर और राष्ट्रीय चयनकर्ता भी थे. उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकेगा.'

आपको बता दें कि पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा मूल रूप से पंजाब के रहने वाले थे. जन्म 11 अगस्त 1954 को पंजाब के लुधियाना में हुआ था. यशपाल शर्मा को स्कूल दिनों से ही क्रिकेट का शौक था. पंजाब के स्कूल की ओर से खेलते हुए यशपाल शर्मा ने 260 रनों का स्कोर बनाया था, जिससे वह सुर्खियों में आए थे.