New Update
Irfan Pathan( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Irfan Pathan( Photo Credit : Social Media)
भारत (India) अपनी आजादी (Independence Day) के 75 साल पूरे होना का उत्सव मना रहा है. आजादी के इस मौके पर नरेंद्र मोदी सरकार ( Narendra Modi Government) ने 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक हर भारतवासी अपने घर में तिरंगा फहरा रहे हैं और सभी से फहराने की अपील भी कर रहे हैं. भारत सरकार की इस अभियान में कई सेलिब्रेटी जुड़ रहे हैं. इस अभियान में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) का नाम भी जुड़ गया है.
#HarGharTiranga #IndependenceDay2022 pic.twitter.com/d9A9UWRaFZ
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 12, 2022
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह तिरंगे के सामने खड़े होकर हर देशवासी से हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने की अपील कर रहे हैं. उन्होंने अपने घर पर भी तिरंगा लगाया है.
इरफान पठान ने अपने वीडियो में लोगों से अपील करते हुए कहा, 'तिरंगा मेरी जान, तिरंगा मेरी शान, हर भारतीय दिल से गाए तिरंगा मेरा अभिमान, आइए सभी मिलकर 13 से 15 अगस्त के बीच में हर घर तिरंगा मुहिम में साथ मिलकर हर घर में तिरंगा लहराए.'
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: एशिया कप में भारत से भिड़ंत को लेकर बाबर आजम का बड़ा बयान
इरफान पठान का यह वीडियो फैंस को खुब पसंद आ रहा है. फैंस इसको काफी शेयर और लाइक कर रहे हैं. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि इरफान पठान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वह एक अच्छे कमेंटेटर भी हैं.
इरफान पठान फिर से मैदान में दिखाई देने वाले हैं. आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर सितंबर में लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket) में इरफान पठान खेलते हुए नजर आएंगे. इरफान इंडिया महाराज के टीम से खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं इस टीम की कप्तानी पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली करेंगे.