logo-image

सायना नेहवाल के पास इंग्लैंड में खिताब जीतने का सुनहरा मौका: पूर्व कोच विमल कुमार

2014 से 2017 तक सायना नेहवाल (Saina Nehwal) के कोच रहे विमल कुमार (Vimal Kumar) ने से कहा ,' सायना नेहवाल (Saina Nehwal) मानसिक रूप से सबसे मजबूत है. पुरूष खिलाड़ियों से भी ज्यादा.'

Updated on: 29 Jan 2019, 07:59 PM

नई दिल्ली:

सायना नेहवाल (Saina Nehwal) के पूर्व कोच विमल कुमार (Vimal Kumar) का मानना है कि वह मानसिक रूप से देश की सबसे मजबूत बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और इतने लंबे कैरियर का राज चोटों से उबरकर वापसी करने की उसकी क्षमता है. सायना नेहवाल (Saina Nehwal) पिछले साल के आखिर में चोटिल हुई थी लेकिन वापसी करके उसने इंडोनेशिया मास्टर्स खिताब जीता जब कैरोलिना मारिन ने पैर की चोट के कारण फाइनल छोड़ दिया.

2014 से 2017 तक सायना नेहवाल (Saina Nehwal) के कोच रहे विमल कुमार (Vimal Kumar) ने से कहा ,' सायना नेहवाल (Saina Nehwal) मानसिक रूप से सबसे मजबूत है. पुरूष खिलाड़ियों से भी ज्यादा.'

विमल कुमार (Vimal Kumar) ने कहा ,' कोर्ट पर होने पर सायना नेहवाल (Saina Nehwal) ज्यादा नहीं सोचती. सायना नेहवाल (Saina Nehwal) को इससे भी फर्क नहीं पड़ता कि उसे दर्द हो रहा है. वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके विरोधी के लिये मुश्किलें खड़ी करती है.'

और पढ़ें: 2020 T20 विश्व कप में नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, ICC ने जारी किया शेड्यूल 

विमल कुमार (Vimal Kumar) का मानना है कि मारिन और दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ताइ झू यिंग के चोटिल होने से सायना नेहवाल (Saina Nehwal) और पी वी सिंधू के पास आल इंग्लैंड खिताब जीतने का सुनहरा मौका है.

विमल कुमार (Vimal Kumar) ने कहा ,' इंडोनेशिया में मिली जीत से सायना नेहवाल (Saina Nehwal) का आत्मविश्वास काफी बढा होगा और इससे उसे आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप जीतने में मदद मिलेगी.'

विमल कुमार (Vimal Kumar) ने कहा ,' कैरोलिना को चोट से उबरने में पांच छह महीने लगेंगे लिहाजा ऑल इंग्लैंड में मुकाबला खुला होगा. कैरोलिना और ताइ झू प्रबल दावेदार थी. अब सायना नेहवाल (Saina Nehwal) और सिंधू के पास सुनहरा मौका है.'

और पढ़ें: IND v NZ: न्यूजीलैंड ने आखिरी 2 मैच के लिए सोढ़ी और ब्रैसवेल को किया बाहर, इन खिलाड़ियों की वापसी 

मार्च में 29 बरस की होने जा रही सायना नेहवाल (Saina Nehwal) शीर्ष 10 में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी है और विमल कुमार (Vimal Kumar) का कहना है कि उसे फार्म बरकरार रखने के लिये चतुराई से अभ्यास करना होगा.

विमल कुमार (Vimal Kumar) ने कहा ,' वह कई बार चोटों का शिकार हुई है. मैं ओलंपिक में उसके साथ था. वह अच्छी तैयारी कर रही थी और अचानक चोट लग गई. सायना नेहवाल (Saina Nehwal) ने वापसी की और इसके लिये उसे श्रेय देना चाहिये. अब उसे चतुराई से अभ्यास करना होगा क्योंकि अगले साल ओलंपिक है. इतनी दूर की नहीं सोचें तो अभी आल इंग्लैंड में खिताब पर फोकस करना चाहिये.'