भारतीय टीम में धोनी का सही विकल्प मौजूद नहीं, लेकिन चयनकर्ता जानें कैप्टन कूल के मन की बात

ऐसी अटकलें लगायी जा रही हैं कि टेस्ट प्रारूप से पहले ही संन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपना अंतिम वनडे खेल लिया है जो विश्व कप (World Cup) में भारत का सेमीफाइनल था और न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेले गये इस अहम मुकाबले में विराट कोहली की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था.

ऐसी अटकलें लगायी जा रही हैं कि टेस्ट प्रारूप से पहले ही संन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपना अंतिम वनडे खेल लिया है जो विश्व कप (World Cup) में भारत का सेमीफाइनल था और न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेले गये इस अहम मुकाबले में विराट कोहली की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था.

author-image
vineet kumar1
New Update
भारतीय टीम में धोनी का सही विकल्प मौजूद नहीं, लेकिन चयनकर्ता जानें कैप्टन कूल के मन की बात

टीम में धोनी का सही विकल्प मौजूद नहीं, लेकिन चयनकर्ता जानें मन की बात

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के संन्यास की अटकलों के बीच पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता संजय जगदाले ने शुक्रवार को कहा कि हालांकि भारतीय टीम के पास 38 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज का सही विकल्प तुरंत मौजूद नहीं है, लेकिन चयन समिति को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से मिलकर भविष्य के बारे में उनके मन की थाह लेनी चाहिये. 

Advertisment

जगदाले ने कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उन्होंने भारतीय टीम के लिये हमेशा नि:स्वार्थ क्रिकेट खेला है. मेरे मत में भारतीय टीम के पास विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अभी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का उपयुक्त विकल्प तुरंत मौजूद नहीं है.' 

ऐसी अटकलें लगायी जा रही हैं कि टेस्ट प्रारूप से पहले ही संन्यास ले चुके महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपना अंतिम वनडे खेल लिया है जो विश्व कप (World Cup) में भारत का सेमीफाइनल था और न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेले गये इस अहम मुकाबले में विराट कोहली की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा था.

और पढ़ें: ICC ने बदला क्रिकेट का एक और नियम, कप्तान को राहत पर टीम को मिलेगी यह सजा

इन कयासों पर बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व सचिव ने कहा, 'अपने संन्यास के बारे में फैसला करने के लिये हालांकि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) खुद परिपक्व हैं. लेकिन चयनकर्ताओं को उनसे मिलकर उसी तरह पता करना चाहिये कि पेशेवर भविष्य को लेकर उनके दिमाग में क्या चल रहा है, जिस तरह सचिन तेंदुलकर के संन्यास से पहले उनसे बात की गयी थी.'

उन्होंने कहा, 'चयनकर्ताओं को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को यह भी बताना चाहिये कि वे भविष्य में उन्हें किस भूमिका में देखना चाहते हैं.'

जगदाले ने इस बात को खारिज किया कि विश्व कप (World Cup) में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने धीमी बल्लेबाजी की. बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व सचिव ने कहा, 'विश्व कप (World Cup) में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) मैचों के हालात और भारतीय टीम की जरूरतों के मुताबिक ही खेल रहे थे. सेमीफाइनल में भी वह सही रणनीति के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. दुर्भाग्य से वह निर्णायक क्षणों में रन आउट हो गये.'

और पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए इन 5 नए चेहरों को मिल सकता है मौका, आज होगा टीम का ऐलान

उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का बचाव करते हुए कहा, 'यह कहना बेहद गलत होगा कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक क्रिकेटर के रूप में चुक गये हैं. 38 साल की उम्र में किसी भी खिलाड़ी से उम्मीद नहीं की जा सकती कि वह उसी ऊर्जा और आक्रामकता के साथ खेलेगा, जैसा वह अपनी युवावस्था में खेलता था.'

वरिष्ठ क्रिकेट प्रशासक ने कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की आलोचना कुछ ऐसे पूर्व क्रिकेटर भी कर रहे हैं जो अपने करियर के दौरान अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते थे. सच्चे खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की असली कीमत जानते हैं.'

जगदाले ने हालांकि कहा कि भारतीय टीम की भविष्य की जरूरतों को देखते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत (21) लगातार मौके दिये जाने चाहिये.

और पढ़ें: तो विश्व कप में न्यूजीलैंड को हराने वाले बेन स्टोक्स को मिलेगा 'न्यूजीलैंडर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड

उन्होंने जोर देकर कहा, 'पंत को विश्व कप (World Cup) से पहले ही भारत की वन डे टीम में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ शामिल किया जाना चाहिये था. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ खेलकर पंत बहुत कुछ सीख सकते थे.'

Source : BHASHA

sanju-samson MS Dhoni Sourav Ganguly Virat Kohli Rishabh Pant
Advertisment