पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली ने हासिल किया बड़ा पद, निर्विरोध चुने गए CAB अध्यक्ष

बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के चुनाव अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि सौरव गांगुली को निर्विरोध सीएबी का अध्यक्ष चुना गया है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली ने हासिल किया बड़ा पद, निर्विरोध चुने गए CAB अध्यक्ष

सौरव गांगुली फाइल फोटो

बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) के चुनाव अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि सौरव गांगुली को निर्विरोध सीएबी का अध्यक्ष चुना गया है. उनके साथ चार अन्य अधिकारियों को निर्विरोध चुना गया है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान गांगुली जुलाई- 2020 तक सीएबी के अध्यक्ष रहेंगे. इसके बाद वह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के संविधान के मुताबिक 'कूलिंग ऑफ पीरियड' पर चले जाएंगे.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः इस मामले में PM नरेंद्र मोदी से थोड़े ही पीछे हैं धोनी, विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर बुरी तरह पछाड़ा

प्रशासकों की समिति (COA) के आदेश के मुताबिक सीएबी शनिवार को अपनी वार्षिक आम बैठक (AGM) का आयोजन करेगी. सीएबी की ओर से जारी बयान में चुनाव अधिकारी सुशांता रंजन उपाध्याय ने कहा कि मैं, बंगाल क्रिकेट संघ का चुनाव अधिकारी इस बात का ऐलान करता हूं कि निम्न लोगों को इनके पदों पर निर्विरोध चुना गया है."

यह भी पढ़ें ः ऋषभ पंत को कोच रवि शास्‍त्री ने बताया 'वर्ल्ड क्लास' और 'मैच विनर', जानें और क्‍या क्‍या बोले

गांगुली दूसरी बार सीएबी के अध्यक्ष बने हैं. 2015 में जगमोहन डालमिया के निधन के बाद गांगुली ने पहली बार यह पद संभाला था. डालमिया के बेटे अविशेक डालमिया अब सचिव होंगे. पहले वे संयुक्त सचिव थे. देबब्रत दास को संयुक्त सचिव चुना गया है. देबाशीष गांगुली को कोषाध्यक्ष चुना गया है. सभी अधिकारी शनिवार को होने वाली एजीएम में पद ग्रहण करेंगे.

Source : आईएएनएस

Saurav Ganguly CAB Saurav Gangully bcci
      
Advertisment