Advertisment

BCCI के पूर्व कोषाध्‍यक्ष अनिरुद्ध चौधरी बोले, विनोद राय की गलतियों से हमें नुकसान हुआ

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी (Anirudh Chaudhary) ने प्रशासकों की समिति (COA) के पूर्व अध्यक्ष विनोद राय (Vinod Rai) को लेकर तल्ख टिप्पणी की है और कहा है कि पूर्व सीएजी के कारण बोर्ड को काफी नुकसान उठाना पड़ा.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
BCCI के पूर्व कोषाध्‍यक्ष अनिरुद्ध चौधरी बोले, विनोद राय की गलतियों से हमें नुकसान हुआ

विनोद राय( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी (Anirudh Chaudhary) ने प्रशासकों की समिति (COA) के पूर्व अध्यक्ष विनोद राय (Vinod Rai) को लेकर तल्ख टिप्पणी की है और कहा है कि पूर्व सीएजी के कारण बोर्ड को काफी नुकसान उठाना पड़ा. विनोद राय (Vinod Rai) द्वारा हाल ही में दिए गए इंटरव्यू के बाद अनिरुद्ध चौधरी (Anirudh Chaudhary) ने लंबे समय की अपनी चुप्पी तोड़ने का फैसला किया और राय (Vinod Rai) को घेरा है. विनोद राय (Vinod Rai) से एक इंटरव्यू में जब पूछा गया कि बीसीसीआई को वह पैसा मिला जो आईसीसी ने 2014 रेवेन्यू मॉडल के तहत उसे देने का वादा किया था? राय ने इस पर कहा कि उन्होंने यही सवाल कोषाध्यक्ष से पूछा था.

यह भी पढ़ें ः टिम पेन ने डेविड वार्नर की टिप्पणी पर बेन स्टोक्स को लताड़ा, जानें पूरा मामला

चौधरी ने इस पर कहा कि राय के इस बयान पर उन्हें हंसी आई थी, क्योंकि यह बताता है कि राय को क्रिकेट प्रशासन के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं थी. चौधरी ने आईएएनएस से कहा कि उन्हें नहीं पता कि यह बात कहां से आई उन्होंने कहा, राय का पूरा इंटरव्यू गलत तथ्यों और झूठी बातों पर आधारित था, जिस पर हंसी आ रही थी. राय ने जो बात इंटरव्यू में कही, वह मेरी समझ से परे है. मैं इसके कारण भी नहीं सोच पा रहा हूं. विनोद राय की प्रतिक्रिया ने बता दिया है कि उन्हें इस बात की कितनी समझ थी.

यह भी पढ़ें ः एक मैच में पड़े 25 छक्‍के, इस खिलाड़ी ने 36 गेंद पर जड़े 71 रन

अनिरुद्ध ने कहा कि पूर्व सीओए अध्यक्ष का बीसीसीआई के रेवेन्यू मॉडल को गलत तरीके से पेश करना दुर्भाग्यपूर्ण है और उन्होंने पूर्व सीएजी से इस तरह की उम्मीद नहीं की थी. चौधरी ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस शख्स ने तीन साल तक बीसीसीआई का प्रशासन संभाला हो, उसे इस मामूली-सी बात की जानकारी नहीं है. चौधरी ने कहा कि राय ने इस बात को सुनिश्चित किया था कि दोनों का ज्यादा से ज्यादा समय तक कोई संपर्क न हो. चौधरी ने कहा कि राय आईसीसी से ताल्लुक रखने वाले मुद्दों पर असमंजस में रहते थे.
उन्होंने कहा, राय आईसीसी को लेकर खुद में ही उलझे रहते थे, क्योंकि एक तरफ वह बीसीसीआई के गर्वनेंस पैकेज और फाइनेंसियल पैकेज से अछूते रहने पर दूसरों पर दोष मड़ते थे तो वहीं दूसरी तरफ वह आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर की तारीफें किया करते थे और कहते थे उन दोनों के संबंध मधुर हैं. क्या यह संबंध इस बात का कारण नहीं थे, जिनकी वजह से आईसीसी को बीसीसीआई को बुरी तरह से ट्रीट करने की इजाजत दी, क्योंकि वह जानते थे कि बीसीसीआई की तरफ से पलट कर कार्रवाई नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा, यह सभी जानते हैं कि आईसीसी में गिरती साख का कारण मनोहर थे और राय का यह बयान गंभीर विवाद पैदा करता है कि उन्हें शाशंक के प्लान की जानकारी थी.

यह भी पढ़ें ः जहीर खान ने कही बड़ी बात, मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी को मजबूत करने की जरूरत, इस बार दिखेगा बदलाव

चौधरी ने बताया कि सीओए के आदेश के बाद से उनके हाथ बंधे हुए थे और वह किस तरह से सर्वोच्च अदालत के आदेशों का पालन कर रहे थे. उन्होंने कहा, सीओए द्वारा जारी किए गए आदेश के कारण मैं चुप रहा और यह बताता है कि मेरी आवाज को दबाने के लिए वह किस हद तक गए. सुप्रीम कोर्ट के आदेश को मैंने पूरी तरह से माना.

Source : आईएएनएस

Aniruddha Roy Chowdhury Former CAG Vinod Roy bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment