क्या बीसीसीआई में वापस लौटेंगे अनुराग ठाकुर? सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

पूर्व भारतीय क्रिकेट क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के सामने एक याचिका दाखिल कर खुद को बीसीसीआई के अधिकारी के तौर पर ‘अयोग्य’ घोषित करने वाले आदेश को वापस लेने की मांग की है।

पूर्व भारतीय क्रिकेट क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के सामने एक याचिका दाखिल कर खुद को बीसीसीआई के अधिकारी के तौर पर ‘अयोग्य’ घोषित करने वाले आदेश को वापस लेने की मांग की है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
क्या बीसीसीआई में वापस लौटेंगे अनुराग ठाकुर? सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

पूर्व BCCI अध्यक्ष अनुराग ठाकुर

पूर्व भारतीय क्रिकेट क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के सामने एक याचिका दाखिल कर खुद को बीसीसीआई के अधिकारी के तौर पर ‘अयोग्य’ घोषित करने वाले आदेश को वापस लेने की मांग की है।

Advertisment

इस याचिका में ठाकुर ने कोर्ट से अपने ऊपर की गई टिप्पणियों को हटाने की मांग करते हुए कहा कि इनकी वजह से उन्हें समाज में शर्मिंदगी और व्यक्तिगत पीड़ा का सामना करना पड़ा है।

उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार बनाम बीसीसीआई मामले में भी खुद को पार्टी बनाने को लेकर अपील की है।

गौरतलब है कि इसी केस के कारण लोढा समिति का गठन हुआ और बीसीसीआई में इसकी सिफारिशों के कार्यान्वयन हुआ।

और पढ़ें: Ind Vs Eng: एक बार फिर अश्विन के शिकार बने कुक, उड़ा दी गिल्ली

आपको बता दें कि 2 फरवरी 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और बोर्ड सचिव अजय शिरके को भारतीय क्रिकेट बोर्ड में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने में विफल होने और कोर्ट की ओर से 18 जुलाई, 2016 के अनुपालनों को लागू करने में असफलता के चलते उनके पदों से हटा दिया था।

इससे पहले 18 जुलाई 2016 को सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला देते हुए लोढ़ा समिति की सिफारिशों को मंजूर करते हुए बीसीसीआई को 6 महीने के अंदर सभी आधारभूत बदलाव करने का निर्देश दिया था।

और पढ़ें: IND vs Eng: जानें मैच के पहले दिन कोहली ने किया कुछ ऐसा, रूट बोले- सीरीज में बढ़ जाएगा रोमांच

Source : News Nation Bureau

bcci Anurag Thakur Board of Control for Cricket in India
      
Advertisment