ऑस्ट्रेलिया के इस महान बल्लेबाज ने धोनी की तारीफ में बांधे पुल, माही को बताया क्रिकेट का युग

हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कहा कि धोनी केवल एक खिलाड़ी ही नहीं हैं बल्कि क्रिकेट का एक युग भी हैं. कई मायनों में मुझे लगता है कि धोनी गली क्रिकेट टीम के कप्तान हैं.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
ऑस्ट्रेलिया के इस महान बल्लेबाज ने धोनी की तारीफ में बांधे पुल, माही को बताया क्रिकेट का युग

image courtesy: BCCI

आस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का कहना है कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी केवल एक खिलाड़ी ही नहीं बल्कि क्रिकेट के एक युग हैं. धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम 10 संस्करणों में से आठ बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. टीम एक बार फिर अपने चौथे खिताब की तलाश में है. हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में कहा, " धोनी केवल एक खिलाड़ी ही नहीं हैं बल्कि क्रिकेट का एक युग भी हैं. कई मायनों में मुझे लगता है कि धोनी गली क्रिकेट टीम के कप्तान हैं. वो हममें से ही एक हैं जो टीम के लिए सबकुछ करेगा."

Advertisment

ये भी पढ़ें- अपनी 4 बेटियों को घर से बाहर नहीं निकलने देते पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी, वजह जान रह जाएंगे दंग

उन्होंने आगे कहा, "आप देखते होंगे कि जिस तरह से वह अभ्यास करते हैं, जिस तरह से वो अपने लेग स्पिनर्स से गेंदबाजी कराते हैं, कैच पकड़ते हैं और खिलाड़ियों से सलाह-मशविरा लेते हैं और इन सबके बावजूद वो काफी शांत रहते हैं. उनके जैसा इंसान अगर आपके आस-पास रहता है तो आप काफी आरामदायक महसूस करते हैं." धोनी ने आईपीएल के 12वें संस्करण में 11 मैचों में अबतक 414 रन बनाए हैं. पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने साथ ही कहा, " उन्हें 'थाला' नाम दिया गया है क्योंकि वह न केवल चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं, बल्कि पूरे देश के भी कप्तान हैं."

Source : IANS

Cricket chennai-super-kings. csk Cricket News MS Dhoni Sports News australia matthew hayden
      
Advertisment