माइकल हसी ने दी चेतावनी, विराट कोहली से मत लेना कोई पंगा वरना पड़ जायेगा बेहद महंगा

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व खिलाड़ी माइकल हसी ने भारत दौरे के पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को एक सलाह दी। हसी ने भारतीय टीम के कप्तान से ना उलझने की सलाह दी है साथ ही उनके खिलाफ स्लेजिंग ना करने की बात कही है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
माइकल हसी ने दी चेतावनी, विराट कोहली से मत लेना कोई पंगा वरना पड़ जायेगा बेहद महंगा

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व खिलाड़ी माइकल हसी ने भारत दौरे के पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को एक सलाह दी। हसी ने भारतीय टीम के कप्तान से ना उलझने की सलाह दी है साथ ही उनके खिलाफ स्लेजिंग ना करने की बात कही है।

Advertisment

23 फरवरी से शुरु होने वाली भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के पहले माइकल हसी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम से कहा है कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली के खिलाफ छींटाकशी न करे तो ही बेहतर है क्योंकि ऐसा करना उसे महंगा पड़ सकता है। हसी ने कहा कि कोहली के खिलाफ अगर छींटाकशी हुई तो वह उलटे आस्ट्रेलियाई टीम को भारी पड़ सकती है क्योंकि वह दबाव के बीच अच्छा खेलने के लिए मशहूर हैं।

यह भी पढ़ें- केविन पीटरसन की ऑस्ट्रेलिया को सलाह, स्पिन खेलना सीख लो या फिर भारत मत जाओ

आस्ट्रेलिया के लिए 79 टेस्ट मैच खेलने के बाद 2013 में संन्यास लेने वाले हसी ने कहा, 'अगर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने कोहली के खिलाफ छींटाकशी की तो यह उन्हें भारी पड़ सकता है क्योंकि वह सही मायने में योद्धा हैं। उन्हें दबाव और प्रतिस्पर्धा पसंद है और पिच पर दबाव की स्थिति में वह बेहतर खेल दिखाते हैं'।

2014 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान मिचेल जॉनसन से बहस के बाद कोहली ने कहा था कि वह क्रिकेट खेलने के लिए आए हैं, जो उनकी इज्जत नहीं करता वह उनकी इज्जत नहीं करेंगे। इसी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने विराट कोहली पर तंज कसे थे, जिसके बाद उन्होंने 169 रनों की पारी खेली थी और मैच ड्रॉ हो गया था।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के लक्ष्य सेन वर्ल्ड बैडमिंटन जूनियर रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचे

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 23 फरवरी से पुणे में खेला जाएगा।

Source : IANS

Michael Hussey Virat Kohli ind-vs-aus
      
Advertisment