Advertisment

फाइनल टाइ होने पर कैसे तय हो विजेता, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी ने बताया हल

इंग्लैंड (England) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच पिछले रविवार को मैच और सुपर ओवर दोनों टाई छूट गए थे. इसके बाद अधिक बाउंड्री लगाने के कारण इंग्लैंड (England) को विजेता घोषित किया गया.

author-image
vineet kumar1
New Update
फाइनल टाइ होने पर कैसे तय हो विजेता, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी ने बताया हल

फाइनल टाइ होने पर कैसे तय हो विजेता, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बताया हल

Advertisment

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल (Ian Chapell) का मानना है कि अगर विश्व कप (World Cup) का फाइनल टाइ छूट जाता है तो फिर टीमों की लीग चरण की स्थिति पर गौर करके विजेता घोषित किया जाना चाहिए. इंग्लैंड (England) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच पिछले रविवार को मैच और सुपर ओवर दोनों टाई छूट गए थे. इसके बाद अधिक बाउंड्री लगाने के कारण इंग्लैंड (England) को विजेता घोषित किया गया.

आईसीसी (ICC) के इस फैसले पर रोहित शर्मा, गौतम गंभीर और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ियों ने सवाल उठाए थे.

और पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे पर पहली बार शामिल हुए चहर बंधु, पिता ने बताया कैसा रहा सफर

इयान चैपल (Ian Chapell) ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो में अपने कॉलम में लिखा, 'फाइनल के टाइ छूटने पर फैसला दोनों टीमों के प्रारंभिक दौर के आखिर में तालिका में स्थिति के आधार करना आदर्श होगा. यह एक उचित फैसला होगा क्योंकि अंकतालिका में टीमों के स्थान का निर्धारण उनके द्वारा जीते गए मैचों या नेट रन रेट से होता है.'

और पढ़ें: Ashes Series: माइकल हसी से तुलना होने पर जानें क्या बोले एलेक्स कैरी

इयान चैपल (Ian Chapell) ने कहा, 'अगर सुपर ओवर से विजेता तय नहीं होता है तो यह विजेता घोषित करने का सबसे कम विवादास्पद तरीका होगा. इस व्यवस्था में भी इंग्लैंड (England) विजेता बनता तथा उसने लीग मैच में भी न्यूजीलैंड (New Zealand) को आसानी से हराया था.'

Source : PTI

icc world cup Super Over Rohit Sharma Yuvraj Singh New Zealand national cricket team Ian Chappell
Advertisment
Advertisment
Advertisment