पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलेन बार्डर ने किया विराट कोहली का बचाव, कहा- क्रिकेट को ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत

ऑस्ट्रेलिया (Australia) में मौजूदा टेस्ट सीरीज के दौरान आक्रामक जश्न मनाने के लिए माइक हस्सी, मिशेल जॉनसन और संजय मांजरेकर ने विराट कोहली (Virat Kohli) की निंदा की है.

ऑस्ट्रेलिया (Australia) में मौजूदा टेस्ट सीरीज के दौरान आक्रामक जश्न मनाने के लिए माइक हस्सी, मिशेल जॉनसन और संजय मांजरेकर ने विराट कोहली (Virat Kohli) की निंदा की है.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलेन बार्डर ने किया विराट कोहली का बचाव, कहा- क्रिकेट को ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत

विराट कोहली (Virat Kohli)

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर (Alan Border) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की आक्रामकता का बचाव करते हुए कहा है कि क्रिकेट को उनके जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो मैदान पर जज्बाती रहते हैं. एलेन बॉर्डर (Alan Border) ने फॉक्स क्रिकेट के पाडकास्ट 'द फालोऑन' पर कहा, ‘हमारे खेल में इस तरह के ज्यादा लोग नहीं है. पेशेवरपन से यह कुछ हद तक कम हो गया है.’

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया (Australia) में मौजूदा टेस्ट सीरीज के दौरान आक्रामक जश्न मनाने के लिए माइक हस्सी, मिशेल जॉनसन और संजय मांजरेकर ने विराट कोहली (Virat Kohli) की निंदा की है.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) की बहस भी हो गई थी. एलेन बॉर्डर (Alan Border) ने कहा, 'मैंने किसी कप्तान को उसकी टीम के विकेट लेने पर ऐसे जश्न मनाते नहीं देखा. यह जरूरत से ज्यादा है लेकिन अच्छा भी है.उसमें जुनून है.’

और पढ़ें: ICC ने जारी की ताजा Test रैंकिंग, विराट कोहली टॉप पर बरकरार, बुमराह-पंत ने हासिल की करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 

उन्होंने यह भी कहा कि वह विदेशी सरजमीं पर जीतकर अपनी छाप छोड़ना चाहता है. 

इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, 'वह घर से बाहर जीतने को इतना बेकरार है और वाकई नंबर 1 रैंकिंग का हकदार है. बतौर कप्तान यह आपकी असली परीक्षा है.’

और पढ़ें: IND vs AUS: कप्तान विराट कोहली के समर्थन में आए सौरव गांगुली, कहा- पिक्चर अभी बाकी है

एलेन बॉर्डर (Alan Border) ने कहा, ‘वह टीम को नंबर वन बनाने में कामयाब रहा है लेकिन कप्तान की असली पहचान अपने देश से बाहर मिली जीत से होती है. वह इस कमी को पूरा करना चाहता है.’

Source : News Nation Bureau

Virat Kohli india vs australia test cricket Tim Paine
      
Advertisment