भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीमाक का करार अगले साल सितंबर तक बढ़ा

भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीमाक का करार अगले साल सितंबर तक बढ़ा

भारतीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीमाक का करार अगले साल सितंबर तक बढ़ा

author-image
IANS
New Update
Football coach

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टीमाक का करार एक साल के लिए बढ़ा दिया है।

Advertisment

तकनीकि समिति के चैयरमैन श्याम थापा ने स्टीमाक से भारतीय फुटबॉल को आगे बढ़ाने के लिए विस्तृत प्लान के साथ आने के लिए भी कहा है।

एआईएफएफ ने सोमवार को बयान जारी कर कहा, तकनीकि समिति इस फैसले पर पहुंची है कि राष्ट्रीय टीम के एएफसी एशिया कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने के अभियान के शुरू होने को देखते हुए मुख्य कोच स्टीमाक के करार को सितंबर 2022 तक बढ़ाया जाएगा। एएफसी एशियन कप क्वालीफायर्स फरवरी 2022 से सितंबर 2022 तक होना है।

इससे पहले मई में एआईएफएफ ने स्टीमाक का करार छह महीने बढ़ाकर सितंबर 2021 तक किया था।

-- आईएएनएस

एसकेबी/एएनएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment