logo-image

भारत 2022 में सैफ अंडर-18 और अंडर-19 महिला चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा

भारत 2022 में सैफ अंडर-18 और अंडर-19 महिला चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा

Updated on: 15 Dec 2021, 09:45 PM

नई दिल्ली:

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को घोषणा की है कि भारत 2022 मार्च में सैफ अंडर-18 महिला चैम्पियनशिप और इसके बाद जुलाई-अगस्त में सैफ-19 चैम्पियनशिप की मेजबानी करेगा।

सैफ अंडर-18 महिला चैम्पियनशिप 3 मार्च से शुरू होगी, जबकि फाइनल मैच 14 मार्च 2022 को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में पांच टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका और मेजबान भारत शामिल है।

इस बाद, सैफ अंडर-19 चैम्पियनशिप 25 जुलाई से शुरू होगी, जिसका अंतिम मैच 3 अगस्त, 2022 को खेला जाएगा। इसमें कुल छह टीमें भाग लेंगी, जिसमें बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल, श्रीलंका और मेजबान भारत शामिल है।

छह टीमों को तीन-तीन देशों के दो ग्रुपों में बांटा जाएगा। समूहों को राउंड-रॉबिन प्रारूप में खेला जाएगा, जिसमें प्रत्येक टीम एक-दूसरे के खिलाफ एक मैच खेलेगी।

प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें 31 दिसंबर को सेमीफाइनल में भिड़ेंगी और इसके बाद विजेता टीमों के बीच 3 अगस्त को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.