Fixing In Cricket: फिक्सिंग का बड़ा मामला आया सामने, भारत के 4 क्रिकेटर्स को तुरंत किया गया सस्पेंड

Fixing In Cricket: क्रिकेट के खेल में एक बार फिर फिक्सिंग का दाग लगा है. इस बार घरेलू क्रिकेट में ऐसा हुआ, जिसके कारण 4 खिलाड़ियों को तत्काल-प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.

Fixing In Cricket: क्रिकेट के खेल में एक बार फिर फिक्सिंग का दाग लगा है. इस बार घरेलू क्रिकेट में ऐसा हुआ, जिसके कारण 4 खिलाड़ियों को तत्काल-प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Fixing In Cricket

Fixing In Cricket

Fixing In Cricket: क्रिकेट का खेल वैसे तो जेन्टलमैन गेम कहा जाता है, लेकिन कई बार कुछ लोगों की हरकतों के कारण इस खेल की इमेज पर दाग लग जाता है. अब एक बार फिर क्रिकेट के खेल में मैच फिक्सिंग की घटना सामने आई है. भारत के 4 घरेलू क्रिकेटर्स को फिक्सिंगह के कारण तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. ये चारों ही खिलाड़ी असम से हैं. इसकी जानकारी खुद असम क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ने दी है.

Advertisment

असम के 4 क्रिकेटर्स हुए बैन

भारतीय घरेलू क्रिकेट में मैच फिक्सिंग की घटना सामने आई है. शुक्रवार को असम क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सनातन दास ने इस बात की जानकारी दी और बताया कि फिक्सिंग के मामले में संलिप्त पाए गए 4 क्रिकेटर्स को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है.

इन चार खिलाड़ियों में अमित सिन्हा, ईशान अहमद, अमन त्रिपाठी और अभिषेक ठाकुरी नाम के खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने इस जेन्टलमैन गेम पर धब्बा लगाया है. सनातन दास ने बताया कि ये 4 खिलाड़ी क्रिकेट में भ्रष्टाचार संबंधी गतिविधियों में शामिल थे. यह मामला सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का है.

सचिव सनातन दास ने क्या कहा?

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के दौरान फिक्सिंग के मामले पर असम क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) के सचिव सनातन दास ने अपने स्टेटमेंट में बताया, "ये 4 क्रिकेटर, जो अलग-अलग स्तर पर असम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इन 4 खिलाड़ियों पर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में असम के लिए खेले कुछ खिलाड़ियों को प्रभावित करने और उकसाने का आरोप है. इन आरोपों के सामने आते ही BCCI की एंटी-करप्शन यूनिट ने इस मामले की जांच की. एसीए ने आपराधिक कार्यवाही भी शुरू कर दी है."

क्राइम ब्रांच में दर्ज हुई FIR

ACA ने मैच फिक्सिंग में संलिप्त सभी 4 क्रिकेटर्स के खिलाफ गुवाहाटी की क्राइम ब्रांच में FIR भी दर्ज करवा दी है. इसी बीच टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने ऐसी गतिविधियों में संलिप्त खिलाड़ियों को चेतावनी दी है. सैकिया ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि ऐसी हरकतों को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

असम के लिए रियान पराग भी खेलते हैं. मगर, जानकारी के लिए बता दें कि, मैच फिक्सिंग मामले में जिन 4 खिलाड़ियों का नाम सामने आया, उनमें से कोई भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम के स्क्वाड का हिस्सा नहीं था.

ये भी पढ़ें:Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी अब कब एक्शन में आएंगे नजर? नोट कर लीजिए डेट और टाइम

fixing
Advertisment