Advertisment

रोहित के शतक के बाद पहले दिन का खेल खत्‍म, भारत 202/0

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में पहला शतक जड़कर भारत को बुधवार को एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी पहले मैच में चाय तक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
रोहित के शतक के बाद पहले दिन का खेल खत्‍म, भारत 202/0

मैच के दौरान बल्‍लेबाजी करते रोहित शर्मा

Advertisment

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में पहला शतक जड़कर भारत को बुधवार को एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी पहले मैच में चाय तक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत ने बिना कोई विकेट खोए 202 रन बना लिए हैं. बारिश के कारण अम्पायरों ने समय से पहले दूसरे दिन का खेल खत्‍म करने का ऐलान कर दिया.

यह भी पढ़ें ः रोहित शर्मा- मयंक अग्रवाल ने तोड़ा 47 साल पुराना सुनील गावस्‍कर- रामनाथ पारकर का रिकार्ड

रोहित 115 और मयंक अग्रवाल 84 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. दूसरे सत्र में दोनों बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाए. इस बीच, रोहित ने अपने टेस्ट करियर का चौथ शतक भी लगाया. वह 174 गेंदों की पारी में अब तक पांच छक्के और 12 चौके जड़ चुके हैं. मयंक ने अब तक दो छक्के और 11 चौके जड़े हैं.

यह भी पढ़ें ः हिटमैन रोहित शर्मा ने जड़ा शतक, कई दिग्‍गजों को पीछे छोड़ा, यहां जानें आंकड़े

दोनों बल्लेबाज पहली बार भारत में पारी की शुरुआत कर रहे हैं. एक सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित का यह पहला टेस्ट मैच है. वह अब तक भारतीय टीम के लिए टेस्ट में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे. इससे पहले, लंच तक भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 91 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें ः अनिल कुंबले की हो सकती है मैदान में वापसी, इस बार निभाएंगे यह भूमिका

मेजबान टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए संयम के साथ बल्लेबाजी की और अपना विकेट नहीं गंवाया. दोनों ने शुरुआत में गेंदबाजों को परखा और फिर अपने शॉट खेले. दक्षिण अफ्रीका की टीम इस मैच के साथ अपने आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के अभियान की भी शुरुआत कर रही है. दोनों टीमों की नजरें इस मुकाबले को जीतकर बढ़त हासिल करने पर होंगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी.

Source : आईएएनएस

India vs South Africa match India Vs South Africa Test
Advertisment
Advertisment
Advertisment