Advertisment

IND vs BAN: 10 दिनों में पर्याप्त एसजी पिंक बॉल तैयार चाहते हैं बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली

भारत को 22 नवम्बर से कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ अपना पहला दिन रात का टेस्ट मैच खेलना है और इस मैच में एसजी पिंक बॉल का उपयोग होना है.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
IND vs BAN: 10 दिनों में पर्याप्त एसजी पिंक बॉल तैयार चाहते हैं बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली

बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली( Photo Credit : आईएएनएस)

Advertisment

First Day Night Match in India : भारत को 22 नवम्बर से कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में बांग्लादेश के साथ अपना पहला दिन रात का टेस्ट मैच खेलना है और इस मैच में एसजी पिंक बॉल का उपयोग होना है. इसे देखते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि वह अगले 10 दिनों में पर्याप्त संख्या में पिंक बॉल तैयार कर लें. मंगलवार को ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भारत के साथ कोलकाता में पहले दिन-रात के टेस्ट मैच को हरी झंडी दी और इसी दिन बोर्ड अधिकारियों ने एसजी कंपनी के अधिकारियों से बात कर उन्हें जल्‍द से जल्‍द पर्याप्त संख्या में पिंक बॉल तैयार करने को कहा, जिससे कि दोनों टीमों को अभ्यास करने में कोई दिक्कत ना हो. 

यह भी पढ़ें ः ऐतिहासिक होगा भारत बांग्‍लादेश कोलकाता मैच, भारत में पहली बार होगा दिन रात का टेस्‍ट

एक सूत्र ने कहा, हां, अध्यक्ष ने एक टीम बनाई है, जो एसजी कम्पनी के साथ तालमेल बनाए रखेगी. अध्यक्ष चाहते हैं कि अगले 10 दिनों में पर्याप्त संख्या में पिंक बॉल तैयार हो जाएं, जिससे कि दोनों टीमों को अभ्यास करने में कोई दिक्कत ना हो. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि असल चैलेंज को अंपायरों को सब्सीट्यूट बॉल देने की होगी. अधिकारी ने कहा, अगर बीसीसीआई जीएम (क्रिकेट आपरेशंस) सबी करीम ने घरेलू मैचों में पिंक बॉल के उपयोग पर बल दिया होता तो फिर आज हमें सब्सीट्यूट बॉल्स की कमी नहीं होती. हम रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी जैसे आयोजनों में पिंक बॉल का इस्तेमाल कर सकते थे. इस सम्बंध में सौरव गांगुली ने काफी पहले प्रयास किया था, लेकिन इसके बाद कोई विकास नहीं हुआ और आज हम दोराहे पर खड़े हैं.

यह भी पढ़ें ः भारत बनाम बांग्‍लादेश : T-20 और टेस्‍ट के लिए यह होंगे बांग्‍लादेश के कप्तान, यह हुआ बड़ा बदलाव

उल्लेखनीय है कि सौरव गांगुली ने हमेशा से पिंक बॉल क्रिकेट की वकालत की है. वह 2016-17 में जब तकनीकी समिति के सदस्य थे, तब उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी पिंक बॉल के उपयोग की सिफारिश की थी. सौरव गांगुली ने उसी समय दिन-रात के मैच की वकालत की थी. गांगुली का मत है कि दिन-रात के टेस्ट मैच से टेस्ट क्रिकेट को अधिक से अधिक दर्शक मिल सकेंगे. अभी दक्षिण अफ्रीका के साथ रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दर्शकों की कम संख्या को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. विराट कोहली ने इसके बाद भारत में पांच टेस्ट सेंटर बनाए जाने की बात कही थी. बांग्लादेशी टीम बुधवार को भारत पहुंच रही है. वह भारत के साथ तीन T-20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी.

Source : IANS

India Vs Bangladesh Schedule India Vs Bangladesh T20 Series pink ball test Pink Ball Cricket Sourav Ganguly india vs bangladesh test series bcci
Advertisment
Advertisment
Advertisment