एशेज सीरीज का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच एडिलेड में

एडिलेड में इससे पहले दो डे-नाइट टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। यह मैच अगले साल के आखिर में होगा।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
एशेज सीरीज का पहला डे-नाइट टेस्ट मैच एडिलेड में

एडिलेड में डे नाइट टेस्ट (File Photo)

एशेज श्रृंखला के पहले डे-नाइट टेस्ट मैच की मेजबानी एडिलेड को सौंपी गई है। यह एशेज श्रृंखला का पहला दिन-रात का टेस्ट मैच होगा। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2017-18 की इस सीरीज का पहला मैच अगले साल ब्रिस्बेन के गाबा में 23 नवंबर से खेला जाना है।

Advertisment

सीरीज का तीसरा मैच बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) से 30 दिसंबर तक मेलर्बन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। जबकि, पांचवां और आखिरी टेस्ट 2018 में चार जनवरी से आठ जनवरी के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

श्रृंखला से पहले इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास मैच भी खेलेगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा, 'हमने ऐडिलेड में दो दिन-रात के टेस्ट मैच खेले हैं। हमें इन मैचों पर दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली हैं। इसलिए हमने यहां अगले साल दिन-रात प्रारुप में टेस्ट मैच कराने का फैसला किया है। हम ईसीबी का उनके समर्थन के लिए शुक्रिया अदा करते हैं।'

उन्होंने कहा, 'मैं जानता हूं कि कुछ लोग दिन-रात के टेस्ट मैच को एशेज के लिए सही नहीं मानते हैं, लेकिन हमारा मानना है कि आने वाले समय में इस प्रारुप में कई मैच खेले जाएंगे।'

Source : News Nation Bureau

Australia vs England Adelaide Oval
      
Advertisment