
महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)
दिल्ली के एक होटल में आग लगने के कारण विजय हजारे ट्रॉफी का झारखंड बनाम बंगाल मैच स्थगित हो गया है। इस होटल में महेंद्र सिंह धोनी समेत टीम के अन्य सदस्य ठहरे हुए थे।
सभी खिलाड़ी सुरक्षित बताए जा रहे हैं। आग लगने के कारण कई खिलाड़ियों का किट जल गया है। सभी खिलाड़ियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। क्रिकेटरों की किट जलने के कारण विजय हजारे ट्रॉफी सेमीफाइनल अब शुक्रवार की जगह शनिवार को होगा।
विजय हजारे ट्रॉफी में शुक्रवार को झारखंड और बंगाल के बीच मैच होना था। झारखंड की टीम द्वारका के जिस होटल में ठहरी हुई थी उसी में आग लगी। सुबह 5.30 बजे नजदीकी मॉल में लगी आग इस होटल तक पहुंच गई।
Delhi: Fire had broken out in store in Dwarka's Welcome hotel complex. MS Dhoni and Jharkhand team who were staying there evacuated safely pic.twitter.com/8OIbd7x3Cl
— ANI (@ANI_news) March 17, 2017
इसे भी पढ़ेंः'चायवाले' दोस्त से मिलकर धोनी ने लगाया गले और करवाया डिनर, अब माही के नाम पर दोस्त बनायेगा चाय की दुकान
दिल्ली के द्वारका स्थित वेलकम होटल में आग लगने की यह घटना हुई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
Source : News State Buraeu