/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/09/92-wert.jpg)
मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी (इंस्टाग्राम)
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर लगे आरोपों का मामला बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने हसिन जहां की शिकायत के आधार पर मुहम्मद शमी और अन्य चार के खिलाफ 498A/323/307/376/506/328/34 धाराओं में FIR दर्ज की हैं।
मोहम्मद शमी इन आरोपों को पहले ही सिरे से खारिज कर चुके है। शमी की पत्नी ने कथित तौर पर दावा किया था कि उनके पति के किसी के साथ अवैध संबंध हैं।
Kolkata: FIR registered under sections 498A/323/307/376/506/328/34 of IPC against Mohammad Shami and four others on wife Hasin Jahan's complaint
— ANI (@ANI) March 9, 2018
इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के 25,000 किसानों का मार्च ठाणे पहुंचा, 12 मार्च को विधानसभा का घेराव
शमी की पत्नी ने अपने पति की सच्चाई सबके सामने लाने के लिए फेसबुक पेज पर शमी के मोबाइल के पर्सनल चैट के कई स्क्रीन शॉट्स शेयर कर दिए। शमी ने आखिरकार विवाद बढ़ते देख अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की सफाई दी है। उन्होंने कहा कि यह सभी अफवाहें हैं जो उनके खिलाफ फैलाई जा रही हैं।
हसिन जहां की शमी से 2014 में शादी हुई थी, उन्होंने आरोप लगाया कि शमी के एक से ज्यादा एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स चल रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा बुधवार को जारी 26 सदस्यीय वार्षिक अनुबंध की सूची में शामिल नहीं है।
इसे भी पढ़ें: पालघर में केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन की मौत
Source : News Nation Bureau