logo-image

फिंच बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से बाहर

फिंच बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से बाहर

Updated on: 25 Jul 2021, 04:55 PM

बारबाडोस:

ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच वेस्टइंडीज के खिलाफ शेष दौरे और बांग्लादेश के साथ आने वाली सीरीज से बाहर हो गए हैं।

फिंच को विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद से वह मैदान से बाहर चल रहे हैं।

अक्टूबर-नवंबर में होने वाले आईसीसी टी20 विश्वकप की प्राथमिकता को देखते हुए फिंच स्वदेश वापस लौटेंगे और 14 दिनों के क्वारंटीन पीरियड को पूरा करने के बाद उनकी सर्जरी हो सकती है।

फिंच ने कहा, मुझे दुख है कि मैं घर वापस लौट रहा हूं। बांग्लादेश जाने से बेहतर यही होगा क्योंकि मैं वहां खेल नहीं पाऊंगा। जरूरत पड़ने पर मेरी सर्जरी हो सकती है जिसके बाद विश्व कप को देखते हुए रिकवरी भी शुरू करनी है।

फिंच टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्लान के मुख्य खिलाड़ी हैं। चयनकर्ताओं के लिए फिलहाल सबसे बड़ी चिंता यह है कि फिंच की अनुपस्थिति में बांग्लादेश के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम की कमान कौन संभालेगा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.