दिल्ली सरकार की सलाह पर पड़ोसी राज्यों में भी बंद होंगी पुरानी गाड़ियां, सौरभ भारद्वाज का भाजपा पर बड़ा आरोप
बिहार चुनाव को लेकर राहुल गांधी का बयान आधारहीन : संजय जायसवाल
Amit Shah Retirement Plan : रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे अमित शाह? केंद्रीय गृह मंत्री ने खुद बताया पूरा प्लान
कोटा में शुरू होगा 'नमो टॉय बैंक', लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल से वंचित बच्चों के चेहरों पर आएगी मुस्कान
गौतमबुद्ध नगर के किसान 30 जुलाई को करेंगे महापंचायत, प्राधिकरणों के खिलाफ फिर मोर्चा खोलने की तैयारी
मुनव्वर फारुकी के शो में शामिल हुईं खुशी मुखर्जी, बोलीं- 'मुझे गर्व महसूस हो रहा है'
दिल्ली डबल मर्डर केस : पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपराधी को किया गिरफ्तार
केजरीवाल को झूठ बोलने के लिए पुरस्कार मिलना चाहिए : दयाशंकर सिंह
राजनीति के राजनाथ : गुरु से राजनेता तक का सफर, हर किरदार में शानदार

आखिरकार जोफ्रा आर्चर को मिला उनका वो सामान, जिसके लिए थे परेशान

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को आखिरकार उनका खोया हुआ 2019 का विश्व कप मेडल मिल गया है. जोफ्रा आर्चर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को आखिरकार उनका खोया हुआ 2019 का विश्व कप मेडल मिल गया है. जोफ्रा आर्चर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
jofra archer

जोफ्रा आर्चर( Photo Credit : आईएएनएस)

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को आखिरकार उनका खोया हुआ 2019 का विश्व कप मेडल मिल गया है. जोफ्रा आर्चर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. उन्होंने खोये हुए मेडल की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, अंधाधुंध तरीके से खोजने के बाद बेडरूम में अचानक मिला. जोफ्रा आर्चर ने हाल ही में बीबीसी से कहा था कि वह अपना वर्ल्‍ड कप विनिंग मेडल ढूंढ रहे हैं, जो हाल के समय में घर को शिफ्ट करने के दौरान खो गया था. उन्होंने कहा कि वर्ल्‍ड कप विनिंग मेडल को उन्होंने एक तस्वीर के ऊपर टांग दिया था और अब यह मेडल मिल नहीं रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें ः एमएस धोनी के खास दोस्‍त ने पूछा था मामूली सवाल, आज तक नहीं मिला उसका जवाब

जोफ्रा आर्चर ने बीबीसी रेडियो से कहा था, जब मैंने फ्लैट शिफ्ट किया तो नई दीवार पर टंगा हुआ है, लेकिन उस पर मेडल नहीं है. मैंने लगभग एक सप्ताह तक घर को उलट पुलट दिया, लेकिन मैं अभी भी इसे खोज नहीं पाया हूं. उन्होंने कहा था कि कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान उन्होंने अपना अधिकतर समय इसी मेडल को ढूंढने में बिताया है और वह जब तक नहीं रुकेंगे तब तक वह इसे ढूंढ ना लें. जोफ्रा आर्चर ने कहा था, मुझे पता है कि यह वर्ल्‍ड कप विनिंग मेडल घर में होना चाहिए, इसलिए मैं इसके लिए अपनी आंखें बाहर रखूंगा, लेकिन मैं पहले से ही इसकी तलाश में पागल हो गया हूं. आइसोलेशन के दौरान करने को कुछ नहीं है. जोफ्रा आर्चर ने पिछले साल जुलाई में खेले गए विश्व कप में 20 विकेट लिए थे. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया यह विश्व कप फाइनल सुपर ओवर में भी टाई रहा था, इसके बाउंड्री नियम के आधार पर इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था.

Source : IANS

Jofra Archer World cup 2019 World Cup Madel
      
Advertisment