Advertisment

मैनचेस्टर टेस्ट : सीरीज जीतकर इतिहास रचने उतरेगा भारत (प्रीव्यू)

मैनचेस्टर टेस्ट : सीरीज जीतकर इतिहास रचने उतरेगा भारत (प्रीव्यू)

author-image
IANS
New Update
Fifth Tet

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ यहां ओल्ड ट्रेफोर्ड में शुक्रवार से होने वाले सीरीज के पांचवें और अखिरी टेस्ट मुकाबले को जीतकर इतिहास रचने उतरेगी।

भारत के पास सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच जीत इंग्लैंड में पहली बार ऐसा करने का मौका रहेगा।

भारत ने ओल्ड ट्रेफोर्ड में नौ टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से चार में उसे हार मिली है। पांच मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। भारत के पास यहां पहली बार टेस्ट जीतने का भी मौका रहेगा।

भारत ने इससे पहले 1986 में इंग्लैंड में दो टेस्ट मैच जीते थे और वह 2-0 से सीरीज जीतने में कामयाब रहा था।

यह तीसरी बार होगा जब भारत इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतेगा। इससे पहले उन्होंने 1971 में 1-0 और 1986 में 2-0 से जीत दर्ज की थी।

भारत इस टेस्ट में कुछ परिवर्तन कर सकता है जिसमें जसप्रीत बुमराह को आराम देना रहेगा जिन्होंने लगातार चार टेस्ट मैच खेले हैं। इसके बाद उन्हें आईपीएल और टी20 विश्व कप में भी भाग लेना है।

हालांकि, अंतिम टेस्ट की महत्वत्ता को देखते हुए उन्हें खेलाया जा सकता है। भारत अजिंक्य रहाणे को भी आराम दे सकता है और उनकी जगह मयंक अग्रवाल या सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है।

एक बार फिर दारोमदार ओपनिंग जोड़ी पर रहेगा जिनसे मजबूत शुरूआत की जिम्मेदारी रहेगी। रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े थे। इनकी शुरूआत के दम पर भारत ने दूसरी पारी में 466 रन बनाए थे और 367 रनों की बढ़त ली थी।

यह देखना दिलचस्प रहेगा कि भारत ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खेलाता है या नहीं।

इंग्लैंड की टीम में उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर एकादश में वापसी करेंगे। इंग्लैंड शायद गेंदबाजी संयोजन में कुछ बदलाव कर सकता है।

इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है :

इंग्लैंड : जोए रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, रोरी बर्न्‍स, जोस बटलर, सैम करेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डेविड मालन, क्रेग ओवरटोन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

भारत : लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment