अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल की नियंत्रण संस्था फीफा ने हैती फुटबॉल संघ के पूर्व अध्यक्ष यवेस जीन-बार्ट पर लगाये गए प्रतिबंध को बदलने के खेल मध्यस्थता अदालत (कैस) के फैसले के खिलाफ स्विस फेडरल ट्रिब्यूनल में अपील की है।
फीफा ने एक बयान में कहा, कैस के फैसले का गहराई से विश्लेषण करने के बाद फीफा को लगता है कि इस फैसले में कई कमियां हैं। कैस पैनल फीफा द्वारा पेश किये गए प्रमाणों के प्रमुख पहलुओं का आकलन करने में भी विफल रहा है।
शिन्हुआ ने खबर दी है कि फीफा की नैतिक समिति के निर्णायक चैम्बर ने 75 वर्षीय बार्ट को नवम्बर 2020 में कथित शोषण और महिला फुटबॉलरों के यौन शोषण के आरोपों के बाद फुटबॉल सम्बन्धी गतिविधियों से प्रतिबंधित कर दिया था।
हालांकि 14 फरवरी 2023 को कैस ने जीन -बार्ट पर लगे आजीवन प्रतिबंध को सबूतों के अभाव में रद्द कर दिया था।
फीफा ने घोषणा की फीफा यौन शोषण के पीड़ितों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और अपने क्षेत्राधिकार में आने वाले व्यक्ति के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करता है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS