एफसी बेंगलुरु यूनाइटेड ने भारतीय टीम के पूर्व गोलकीपर वीपी सतीश कुमार को आई लीग क्वालीफायर्स को देखते हुए फस्र्ट टीम का गोलकीपिंग कोच नियुक्त किया है।
कुमार फर्स्ट टीम के गोलकीपरों साथ करीब से काम करेंगे और उनके ऑन फील्ड प्रदर्शन को मजबूत करेंगे तथा भविष्य के गोलकीपर भी विकसित करेंगे।
अपनी नियुक्ति पर कुमार ने कहा, मैं एफसी बेंगलुरु यूनाइटेड के परिवार का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। यह क्लब काफी प्रोशनली तरीके से चलता है और उनका लक्ष्य स्पष्ट है। जो चीज वाकई क्लब को अलग बनाती है वो यह है कि वे कैसे युवा विकास पर जोर दे रहे हैं।
37 वर्षीय कुमार ने एक खिलाड़ी और कोच के रूप में टीम की जीत में योगदान दिया है। कुमार ने अपने करियर में कई नेशनल फुटबॉल लीग और आई लीग खिताब एक खिलाड़ी के तौर पर जीते हैं। वह ईस्ट बंगाल और डेम्पो एससी के लिए खेलते थे।
-- आईएएनएस
एसकेबी/आरजेएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS