पाकिस्तान टी-20 टीम से बाहर तेज गेंदबाज आमिर, इमाद वसीम की वापसी

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम से बाहर कर दिया गया है.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम से बाहर कर दिया गया है.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
पाकिस्तान टी-20 टीम से बाहर तेज गेंदबाज आमिर, इमाद वसीम की वापसी

तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (फोटो- IANS)

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम से बाहर कर दिया गया है. वहीं इमाद वसीम की टीम में वापसी हुई है. वसीम एशिया कप में चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर की हालिया फॉर्म बेहद खराब रही है. वह पिछले पांच मैचों में एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं. चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद से वह सिर्फ तीन ही विकेट ले चुके हैं. 

Advertisment

30 साल के फैसलाबाद के तेज गेंदबाज वकास मसूद को भी टीम में चुना गया है. उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान-ए और न्यूजीलैंड-ए के बीच खेली गई तीन टी-20 मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. 

जिम्ब्बावे के खिलाफ टी-20 सीरीज का हिस्सा रहे मोहम्मद नवाज और हारिश सोहेल को बाहर कर चयनकर्ताओं ने इमाद और बाबर आजम को टीम में जगह दी है. 

टीम : सरफराज अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शाहिबजादा फरहान, बाबर आजम, शोएब मलिक, आसिफ अली, हुसैन तलत, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, उस्मान खान, हसन अली, इमाद वसीम, वकस मसूद, फहीम अशरफ. 

Source : IANS

Mohammad Amir Pakistan national cricket team
Advertisment