रिटायरमेंट ले चुके Wriddhiman Saha को मिली नई जिम्मेदारी, इस टीम ने बनाया अपना मेंटॉर

Wriddhiman Saha: पूर्व भारतीय क्रिकेटर रिद्धिमान साहा को बंगाल प्रो टी20 लीग के दूसरे सीजन में सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स का मेंटोर बनाया गया है.

Wriddhiman Saha: पूर्व भारतीय क्रिकेटर रिद्धिमान साहा को बंगाल प्रो टी20 लीग के दूसरे सीजन में सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स का मेंटोर बनाया गया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Wriddhiman Saha

Wriddhiman Saha Photograph: (Social media)

टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को जून 2025 में होने वाले बंगाल प्रो टी20 लीग के दूसरे सीजन में सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स का मेंटोर बनाया गया है. साहा का खेल में अनुभव और इसके प्रति जुनून से टीम को सीजन 2 में निश्चित तौर पर आगे बढ़ने में मदद मिलने वाली है.

Advertisment

रिद्धिमान साहा ने जताई खुशी

टेस्ट क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले चुके रिद्धिमान साहा नई भूमिका में नजर आने वाले हैं. उन्हें प्रो टी20 लीग के दूसरे सीजन में सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स का मेंटोर नियुक्त किया गया है. भारत के लिए 40 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेलने वाले साहा पुरुष और महिला दोनों टीमों की मेंटॉरशिप करेंगे. उनके अनुभव और कॉम्बिनेशन से टीम को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे.

सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स से जुड़ने पर Wriddhiman Saha ने कहा कि, 'सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स के साथ मेंटोर के रूप में जुड़कर मुझे काफई खुशी हो रही है. मैने अपने करियर के दौरान जो अनुभव और ज्ञान हासिल किया है, उसे खिलाड़ियों के साथ बांटना और उन्हें इतने बड़े मंच पर अपना बेस्ट प्रदर्शन करने में मदद करने को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं.'

डायरेक्टर ने भी जताई खुशी

रिद्धिमान साहा को मेंटॉर बनाने पर सर्वोटेक स्पोर्ट्स के डायरेक्टर ऋषभ भाटिया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, 'साहा की तकनीकी समझ और लीडरशिप क्वालिटी हमारी फ्रैंचाइजी के लिए बहुत फायदेमंद होने वाली है. उनका क्रिकेट के प्रति समर्पण और प्रतिबद्धता हमारे लिए सीजन 2 की दृष्टि से पूरी तरह मेल खाती है. स्ट्राइकर्स परिवार से उनका जुड़ना हमारे लिए गर्व की बात है.'

सर्वोटेक सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स ने बनाई मजबूत टीम

सर्वोटेक ने इसी महीने की शुरुआत में महिला खिलाड़ियों की ड्राफ्टिंग की थी, जिसमें महिला प्रीमियर लीग (WPL) में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुकी भारतीय क्रिकेटर प्रियंका बाला को मार्की खिलाड़ी के रूप में बरकरार रखा गया है. बंगाल प्रो टी20 लीग के दूसरे सीजन में कुल 188 महिला खिलाड़ियों के पूल से 128 खिलाड़ियों का ड्राफ्ट में चयन हुआ है, जिसमें सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स ने एक बैलेंस और स्ट्रॉन्ग टीम तैयार की है.

ऐसी है पूरी टीम

प्रियंका बाला (मार्की खिलाड़ी), स्नेहा गुप्ता, तिथि दास, झुम्पा रॉय, रत्ना बर्मन, अनन्या हालदार, मौली मंडल, अनिंदिता नाथ, स्वास्तिका कुंडू, पूजा अधिकारी, सुमना मंडल, सुप्रिथा सरकार, स्निग्धा बाग, नाफिसा यास्मिन, ऋतु गायेन, सौमी रॉय.

sports news in hindi cricket news in hindi Wriddhiman Saha ऋद्धिमान साहा
      
Advertisment