/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/17/79-jambo.jpg)
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले मंगलवार को 47 वर्ष के हो गए। 'जंबो' के नाम से लोकप्रिय कुंबले को 'टीम मैन' माना जाता था।भारत के लिए उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिया है।
जन्मदिन के अवसर पर कई बड़ी लोगे ने सोशल मीडिया पर कुंबले को बधाइ दी। कुंबले को जन्मदिन के अवसर पर बीसीसीआई ने भी बधाई दी लेकिन बोर्ड के बधाई देने की भाषा को लेकर ट्विटर पर कुंबले के फैंस भड़क गए।
दरअसल बीसीसीआई ने बधाई देते हुए लिखा, 'टीम इंडिया का एक पूर्व गेंदबाज को जन्मदिन की बधाई'
इस ट्वीट के बाद कुंबले ने तो बोर्ड को इस बधाई का शुक्रिया अदा कर दिया लेकिन उनके फैंस बीसीसीआई से नाराज होगए। नाराज फैन्स के ट्वीट को देखते हुए बाद में बोर्ड को वह ट्वीट डिलीट करके एक नई ट्वीट करनी पड़ी।
Here's wishing a very happy birthday to former #TeamIndia Captain Mr. Anil Kumble #Legend#HappyBirthdayJumbopic.twitter.com/uX52m8yYif
— BCCI (@BCCI) October 17, 2017
नए ट्वीट में बीसीसीआई ने उन्हें पूर्व कप्तान और लेजेंड कहके संबोधित किया गया।
BCCI @BCCI deletes tweet on Anil Kumble @anilkumble1074 after attack. Damage control mode now #cricketpic.twitter.com/QMurVOfZF2
— APRAMEYA .C (@APRAMEYAC) October 17, 2017
टीम इंडिया के कोहली से मतभेद के चलते अनिल कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद रवि शास्त्री को मुख्य कोच नियुक्त किया गया।
कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों की 236 पारियों में 2.7 की इकॉनमी के साथ 619 शिकार किए हैं। इस दौरान उन्होंने 35 बार पांच विकेट, जबकि पूरे मैच में 8 बार 10 विकेट हासिल कए हैं, जबकि 271 वनडे मैचों में कुंबले ने 4.31 की इकॉनमी के साथ 337 विकेट लिए।