बल्लेबाजों को ख़्वाबों में डराने वाले 'जंबो जेट' का जन्मदिन आज, देखें ये खास रिपोर्ट

कद-काठी में किसी तेज गेंदबाज की तरह दिखने वाला यह स्पिन गेंदबाज जब 22 गज की पिच पर आता था तो जंबो जेट की तरह बल्लेबाजों पर कहर बरपा कर जाता था।

कद-काठी में किसी तेज गेंदबाज की तरह दिखने वाला यह स्पिन गेंदबाज जब 22 गज की पिच पर आता था तो जंबो जेट की तरह बल्लेबाजों पर कहर बरपा कर जाता था।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
बल्लेबाजों को ख़्वाबों में डराने वाले 'जंबो जेट' का जन्मदिन आज, देखें ये खास रिपोर्ट

कद-काठी में किसी तेज गेंदबाज की तरह दिखने वाला यह स्पिन गेंदबाज जब 22 गज की पिच पर आता था तो 'जंबो जेट' की तरह बल्लेबाजों पर कहर बरपा कर जाता था। एक दिग्गज स्पिनर, जिनकी गेंदें ज्यादा टर्न नहीं लेंती थी पर विकेट लेने के मामले में वो दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा गेंदबाज बना।

Advertisment

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने वाले कुंबले ने करियर की शुरुआत बतौर तेज गेंदबाज की थी पर बन गये स्पिनर। लेकिन कहते हैं ना जो होता है वो अच्छे के लिए होता है। अगर वो स्पिनर गेंदबाज नहीं बनते तो शायद रिकॉर्डों की पूरी किताब अपने नाम नहीं कर पाते।

टीम इंडिया के हेड कोच और भारत के महान गेंदबाज़, बल्लेबाज़ों को ख़्वाबों में डरा देने वाले लेकिन स्वभाव से शांत और व्यवहार से सरल, भारत के जंबो जेट यानि अनिल कुंबले का आज जन्मदिन है। तो पेश है ये खास रिपोर्ट-

Source : News Nation Bureau

Birthday Anil Kumble famous quotes on anil kumble
Advertisment